Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
परीक्षार्थी के निवास के पास स्थित केंद्र पर जमा होंगी काॅपियां।
बरकतउल्ला विवि की यूजी पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक पैटर्न के आधार पर होंगी। इसमें आंतरिक मूल्यांकन के नंबर भी जुड़ेंगे। इसमें दो पेपर होंगे, जो 50-50 नंबर के रहेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इन परीक्षाओं के लिए मार्किंग का पैटर्न जारी कर दिया है।
इसके तहत यह परीक्षाएं जून में होना प्रस्तावित है। इसके साथ यूजी अंतिम वर्ष और पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं पेन पेपर मोड पर भौतिक रूप से परीक्षा केंद्रों पर होंगी। बीयू सहित अन्य विवि अपनी वेबसाइट पर यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष के पेपर डाउनलोड करेंगे।
परीक्षा परिणाम जुलाई में अनिवार्य रूप से घोषित करना होंगे। परीक्षार्थियों को ए4 साइज के पेपर की काॅपी बनाकर उत्तर लिखना होंगे। इसमें छात्र को रोल नंबर, नामांकन, काॅलेज का नाम सहित अन्य जानकारी भरना होगी। काॅपी परीक्षार्थी के निवास के पास स्थित केंद्र पर जमा होंगी। इसकी लिस्ट विवि जारी करेंगे।
मुख्य विषयों के दो प्रश्नपत्र
अधिकारियों ने बताया कि पहले व दूसरे वर्ष की परीक्षाओं में मुख्य विषयों के दो-दो पेपर होंगे। इनका योग 100 होगा। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि सभी विवि को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। वे तैयारी कर टाइम टेबल घोषित करेंगे और तय समय पर परीक्षाएं आयोजित करेंगे।
आंतरिक मूल्यांकन के नंबर भी जुड़ेंगे
परीक्षा परिणाम यूजी प्रथम वर्ष के आंतरिक मूल्यांकन और ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर घोषित किया गया जाएगा। इस वर्ष के प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर घोषित होगा।
इसी तरह स्नातक दूसरे वर्ष के लिए परीक्षा परिणाम ओपन बुक से प्राप्त प्राप्तांक और आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांकों को जोड़कर 50 प्रतिशत और पिछले वर्ष के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत जोड़कर घोषित होगा। वहीं, प्राइवेट छात्रों के लिए ओपन बुक पैटर्न से आयोजित परीक्षा के 50 प्रतिशत और पिछले साल के प्राप्तांकों के 50 प्रतिशत अंक जोड़कर परिणाम घोषित होगा।
अलग से लगाएंगे कक्षाएं कोर्स भी अब तक नहीं हुआ पूरा
इधर, देर से दाखिला लेने वाले छात्रों का कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है। इनका 40 प्रतिशत से भी ज्यादा कोर्स बचा हुआ है। इस समय काॅलेजों में भी कक्षा नहीं लग रही हैं। अधिकारिंयों ने बताया कि आॅनलाइन पूरा कोर्स करवाया जा रहा है। अलग से कक्षा लगाकर भी कोर्स पूरा करवाएंगे।