महिला अपराध के 4 मामले: बदमाश ने कार रोककर बुटिक संचालिका का दुपट्टा खींचा, रंग खेल रही युवती का वीडियो बनाने लगा युवक, मना किया तो की हरकत

महिला अपराध के 4 मामले: बदमाश ने कार रोककर बुटिक संचालिका का दुपट्टा खींचा, रंग खेल रही युवती का वीडियो बनाने लगा युवक, मना किया तो की हरकत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिला अपराध के चार मामले दर्ज हुए हैं। भंवरकुआं थाने पर जहां एक बुटिक संचालिका ने युवक द्वारा हरकत कर उसका दुपट्टा खींचने और कार के कांच फोड़ने की शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, रावजी बाजार पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर हरकत करने के साथ ही वीडियो बनाने का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा अन्नापूर्णा और एमआईजी पुलिस के पास भी ऐसे ही मामले पहुंचे हैं। पुलिस ने सभी मामले में जांच शुरू कर दी है।

  • पहला मामला : भंवरकुआं पुलिस ने नवलखा क्षेत्र में रहने वाली 22 साल की युवती की शिकायत पर अशाेक नामक युवक के खिलाफ प्रकरण छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया है। युवती की माने तो उसका बुटिक का काम है। वह अपने परिवार के साथ दोपहर में गांव जाने के लिए निकली थी, जहां पालदा चाैराहे पर अशोक आया और उसने अपनी गाड़ी को अड़ाकर उसके साथ हरकत की। उसने कार के कांच भी तोड़ दिए।
  • दूसरा मामला : 20 साल की युवती की शिकायत पर रावजी बाजार पुलिस ने बसंत नामक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह रंगपंचमी पर अपनी बहन के साथ रंग-गुलाल खेल रही थी। इस पर बदमाश ने उनका वीडियो बनाया और हरकत करने लगा। उसने उसे टक्कर भी मारी।
  • तीसरा मामला : 21 साल की युवती की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने विक्की और उसके साथी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। युवती की माने तो दोनों बदमाशों ने उसके साथ हरकत की और भाग निकले।
  • चौथा मामला: घनश्यामदास नगर की रहने वाली युवती की शिकायत पर अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने अजय नामक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link