मुरैना आत्महत्या कांड में नया खुलासा: उषा के मायके वाले बोले- पिता व दो भाइयों से प्रॉपर्टी को लेकर था विवाद, होली पर कहा था- क्यों न खुद को परिवार समेत खत्म कर लूं

मुरैना आत्महत्या कांड में नया खुलासा: उषा के मायके वाले बोले- पिता व दो भाइयों से प्रॉपर्टी को लेकर था विवाद, होली पर कहा था- क्यों न खुद को परिवार समेत खत्म कर लूं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • Usha’s Maternal Uncle Said There Was A Dispute Over Property With Father And Two Brothers, Had Said On Holi Why Not End Myself With Family

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सत्यदेव शर्मा आत्महत्या कांड में नया खुलासा हुआ है। वारदात की मुख्य वजह पिता व भाइयों से प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर नाराजगी बताई जा रही है। इसी के चलते सत्यदेव शर्मा ने खुद को परिवार समेत खत्म कर लिया था। सत्यदेव शर्मा की पत्नी उषा शर्मा के मायके वालों ने पुलिस को बताया कि होली पर इसी को लेकर सत्यदेव के पिता और भाइयों से विवाद भी हुआ था। इसमें सत्यदेव ने गुस्से में कह दिया था कि क्यों न खुद को परिवार समेत खत्म कर लूं।

हालांकि पुलिस अभी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस सत्यदेव शर्मा के पिता व भाइयों के बयान लेगी। उसके बाद ही मामले पर से पर्दा उठेगा। शनिवार को पुलिस उषा शर्मा के मायके विजयपुर गई, जहां उसके माता पिता व भाइयों के बयान लिए।

MP में दहलाने वाली घटना:मुरैना में कारोबारी ने पत्नी, बेटे और बेटी की गला काटकर हत्या की, फिर खुद भी फांसी पर लटका

उषा शर्मा के मायके वालों ने पुलिस को बताया, होली पर सत्यदेव शर्मा का पिता व भाइयों के बीच प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने गुस्से में आकर कह दिया था, अगर हम लोग आपके कुछ लगते नहीं, तो फिर जीने का क्या मतलब। क्यों न हम खुद को परिवार समेत खत्म कर लें। उस समय भाइयों ने भी नहीं सोचा होगा कि वे वास्तव में यह भयानक कदम उठा लेंगे।

यह था प्रॉपर्टी का विवाद
पुलिस के अनुसार हाल में सत्यदेव शर्मा के पिता व भाइयों ने 32 लाख रुपए का प्लॉट बेचा था। इसमें 8 लाख रुपए सत्यदेव शर्मा के हिस्से के थे। ये रुपए उसे नहीं दिए गए थे। इसके अलावा 10 लाख रुपए की जमीन खरीदी थी, उसमें भी हिस्सा नहीं दिया था। सत्यदेव शर्मा के पास एक प्लॉट था, जिसे वह बेचना नहीं चाहते थे। ये प्लॉट वह बेटी की शादी के लिए रखे थे, लेकिन उसे भी परिवार वाले बेचना चाहते थे।

मुरैना आत्महत्या कांड:पत्नी के मायके से आने से पहले ही सत्यदेव नई रस्सी व चाकू लाया था, गृहक्लेश का कारण आ रहा सामने

मायके वालों ने पुलिस को बताया, जिस मकान में सत्यदेव शर्मा रहते थे, वह भी उनके नाम नहीं था। जब सत्यदेव ने पिता और भाइयों से मकान को उनके नाम करने के लिए कहा, तो उनसे कह दिया गया कि रहना हो तो रहो, लेकिन मकान नाम नहीं होगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सीडीआर का इंतजार
फिलहाल मामले में पुलिस को पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट व सीडीआर का इंतजार है। उनकी जांच आने के बाद ही पुलिस की छानबीन सही दिशा में पहुंचेगी। पुलिस ने बताया, उसे मायके वालों के बयानों पर ज्यादा विश्वास नहीं हो रहा है, क्योंकि अगर सत्यदेव शर्मा के साथ प्रॉपर्टी को लेकर इतना अन्याय होता, तो वह इसे रिश्तेदारों व दोस्तों से शेयर करते। पुलिस अब सत्यदेव शर्मा के गांव जाकर उनके पिता व भाइयों और गांव वालों के बयान लेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link