Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना के कारण वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर आ रही दिक्कतों के कारण ये सभी परेशान हैं।
इंदौर वेडिंग एसोसिएशन ‘मेरी भूख मेरा प्रदर्शन’ में शनिवार शाम को रीगल तिराहे से पलासिया चौराहे तक मानव शृंखला बनाकर मौन प्रदर्शन करेगा। इसमें शादी से संबंधित व्यापारी शामिल हो सकेंगे।
इंदौर मैरिज डेकोरेटर एसोसिएशन, टेंट ऑनर्स एसोसिएशन, लाइट एंड साउंड एसोसिएशन, फोटोग्राफर एसोसिएशन, हलवाई एसोसिएशन, सर्विस केटरिंग एसोसिएशन, बैंड, घोड़ा, बग्घी एसोसिएशन, इवेंट मैनेजमेंट, ऑल वेडिंग एसोसिएशन एवं वेंडर एसोसिएशन सहित अन्य एसोसिएशन के सदस्य हिस्सा लेंगे।
वेंडर एसोसिएशन ऑफ फूड कैटरिंग सचिव पारस जैन ने बताया ड्रेस कोड, व्हाइट शर्ट/टी शर्ट, ट्राउजर किसी भी रंग की हो सकती है। प्रोटोकॉल के तहत मास्क पहनना, शृंखला बनाते समय छह फीट की दूरी और सैनिटाइजर की छोटी बोतल साथ रखना जरूरी होगा। शृंखला में हाथ में तख्ती लेकर खड़े होना होगा। तख्ती न मिले तो हाथ जोड़कर खड़े रहें।