Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर और आसपास के एरिया में अधिकतम तापमान भले ही ज्यादा दर्ज नहीं हो रहा, पर गर्मी की फीलिंग अधिक है। इसकी वजह यह है कि राजस्थानी हवाएँ सक्रिय हैं जिससे दिन के वक्त गर्मी है तो वहीं रात के वक्त अब भी तापमान सामान्य से कर्म दर्ज किया जा रहा है।
शहर और आसपास के एरिया में अभी 3 किलोमीटर की रफ्तार से पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हैं जो पूरी तरह से राजस्थान से आ रही हैं। शुक्रवार के दिन अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। रात में हल्की ठण्डक बरकरार है। अगले 24 घण्टों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
घटा जलस्तर: नर्मदा में दिखने लगे टापू…
गर्मी ने भले ही अपने पूरे तेवर अभी नहीं दिखाए, लेकिन नर्मदा का जलस्तर अभी से घटा हुआ नजर आ रहा है। घाटों के किनारे हिस्से उथले हुये नजर आ रहे हैं। बरगी बाँध में विद्युत उत्पादन के लिए एक ही टरबाइन चल रही है जिससे नर्मदा में कम पानी छोड़ा जा रहा है। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले उपयंत्री राजाराम रोहित के अनुसार अभी नर्मदा में 100 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी जा रहा है। जल की यह मात्रा पहले के मुकाबले कम है।
अभी कहाँ कितना पानी
स्त्रोत क्षमता वर्तमान स्तर
बरगी बाँध 422. 76 मीटर 418.05 मीटर
खंदारी जलाशय 1454 फीट 1437 फीट
परियट जलाशय 1390 फीट 1371 फीट