- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Leopard Ran Into The Forest, Reached The Fields At Night, The Villagers Were Afraid To Go Out Of The Village
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- वन विभाग की टीमें तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए पहुंची, भोपाल की वन विहार की टीम भी बुलाई
शहर से सटे ग्राम रतौना में दो दिन से ग्रामीण तेंदुए के खौफ के चलते गांव से बाहर नहीं निकल रहे हैं। तेंदुआ ग्राम के आसपास खेतों व जंगल में घूम रहा है। शुक्रवार को लाल पहाड़ी पर तीन शावकों के साथ तेंंदुआ देखा गया था। इसके बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ तेंदुए का रेस्क्यू करने के प्रयास किए। लेकिन तेंदुआ जंगल में भाग गया था। देर शाम वन विभाग की टीमें लौट आई।
इसी बीच शनिवार अलसुबह तेंदुआ रतौना ग्राम के पास फिर पहुंच गया। लोगों ने तेंदुए को खेतों में घूमते हुए देखा। खेतों में तेंदुआ होने के सूचना पर ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं। टोलियों में ग्रामीण बाहर जा रहे हैं। इधर, ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी है। शनिवार को वन विभाग की टीम ने पहुंचकर तेंदुए का रेस्क्यू करने का प्रयास शुरू किया है। इसके अलावा तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए भोपाल से वन विहार की टीम को बुलाया जा रहा है। तब तक लोगों से खेतों में आते-जाते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है।
वन विभाग के हीरालाल यादव ने बताया तेंदुआ रतौना गांव के पास खेतों में देखा गया है। टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। यहां बता दें कुछ दिन पहले रतौना में नर तेंदुआ कुएं में गिर गया था। जिसे रेस्क्यू कर निकाला गया था और भोपाल वन विहार भेजा था।
फोटो- जंगल में तेंदुए की खोज करती वन विभाग की टीमें व ग्रामीण।