- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- After The Chief Minister’s VC, The Order Was Not Received From The State Government Till 9 O’clock, The Administration Is Keeping An Eye On The Situation
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार रात सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
- कलेक्टर ने आनन-फानन कर दी संडे लॉकडाउन की घोषणा
रविवार को रीवा जिला में अब लॉकडाउन नहीं होगा। जिला प्रशासन अब पूरे मामले में नजर बनाते हुए है। बताया गया, बीते चार दिन पहले CM शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों से बात की थी। इसमें रीवा को लॉकडाउन रखने का प्रस्ताव रखा गया था। आनन-फानन में कलेक्टर ने मीडिया से रूबरू होते हुए बिना आदेश लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी, लेकिन शनिवार रात 9 बजे तक जिला प्रशासन के पास ऐसा आदेश नहीं आया है।
ऐसे में अनुमान है, अब रीवा में लॉकडाउन नहीं होगा। सिर्फ पुलिस प्रशासन सख्ती दिखाते हुए सिर्फ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करेंगे। साथ ही, कोरोना टेस्ट व वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया जाएगा।
178 पहुंची पॉजिटिव की संख्या
स्वास्थ्य विभाग की 3 अप्रैल को जारी हेल्थ बुलेटिन में शनिवार को भी रीवा जिले में 29 मरीज सामने आए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 178 पहुंच गई है। शनिवार को अकेले रीवा शहर में 17 मरीज सामने आए हैं। वहीं, गोविंदगढ़ में 5, रायपुर कर्चुलियान में 1, मऊगंज में 3 और त्योंथर में 3 मरीज शामिल हैं।