शिकायत करने पहुंचा, मिली पिटाई: दुर्घटना की शिकायत करने पहुंचा था युवक, पुलिसकर्मियों से अभद्रता की तो डंडों से जमकर पीटा

शिकायत करने पहुंचा, मिली पिटाई: दुर्घटना की शिकायत करने पहुंचा था युवक, पुलिसकर्मियों से अभद्रता की तो डंडों से जमकर पीटा



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Young Man Who Came To Complain Was Indecent With The Policemen, The Police Beaten The Baton In The Post Itself, The Video Went Viral

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीना चौकी में युवक की पिटाई करते पुलिसकर्मी।

  • बीना पुलिस थाना की छोटी बजरिया पुलिस चौकी का मामला
  • युवकों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज

जिले के बीना थाना क्षेत्र की छोटी बजरिया पुलिस चौकी में युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक युवक को डंडों से जमकर पीट रहे हैँ। बताया जा रहा है कि युवक दुर्घटना की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। किसी बात पर उसकी पुलिसकर्मियों से बहस हुई। फिर क्या था, पुलिसकर्मियों ने गेट बंद कर उस पर जमकर डंडे बरसा दिए। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

फरियादी दीपिका अहिरवार (30) पति देवेंद्र अहिरवार निवासी गांधी वार्ड ने मामले में एसडीओपी प्रिया सिंह से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है, उसके भाई हीरालाल व छोटेलाल के साथ 29 मार्च को लड़के सुरेंद्र वाल्मीकि द्वारा गाड़ी मार दिए जाने की रिपोर्ट लिखवाने के लिए चौकी गए थे। यहां चौकी प्रभारी व उनके स्टाफ द्वारा चैनल गेट बंद करके मारपीट की।

बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल का कहना है, आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के है। वह चौकी में विवाद की शिकायत करने नशे की हालत में पहुंचे थे। चौकी का स्टाफ महिला अपराध में सुनवाई कर रहा था, तभी युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ विवाद कर अभद्रता शुरू कर दी। युवकों को समझाइश दी, लेकिन नहीं मानने। इस कारण पुलिस को हल्का बल उपयोग करना पड़ा। मामले में आरोपियों खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link