IPL 2021: श्रेयस अय्यर मैदान से करीब चार महीने दूर रहेंगे (Shreyas Iyer/Instagram)
IPL 2021: श्रेयस अय्यर के चोटिल कंधे का आठ अप्रैल को ऑपरेशन होगा. अय्यर लगभग चार महीने तक खेल से दूर रहेंगे.
इस मामले की जानाकरी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, श्रेयस अय्यर के चोटिल कंधे का आठ अप्रैल को ऑपरेशन होगा. अय्यर लगभग चार महीने तक खेल से दूर रहेंगे. उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट खेलने का करार किया था. चोट के कारण 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अब उनकी भागीदारी की संभावना कम है.
अय्यर ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था, ‘‘ वे कहते हैं, जितनी बड़ी निराशा होगी, वापसी उतनी ही मजबूत होगी. मैं जल्द ही वापसी करूंगा. मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं. आपके प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं. दिल की गहराई से आप सब का शुक्रिया.’’
अय्यर की जगह पंत बने कप्तानआईपीएल के आगामी सीजन में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है. उन्हें अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, शिखर धवन और रविचंद्नन अश्विन जैसे खिलाड़ियों पर तरजीह देते हुए यह जिम्मेदारी मिली.
श्रेयस अय्यर ने भी दिल्ली कैपिटल्स के इस फैसले को सही बताया है. अय्यर ने कहा, ”जब मैंने कंधे की चोट से जूझ रहा था और दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के इस संस्करण के लिए एक कप्तान की जरूरत थी. मुझे कोई संदेह नहीं था कि ऋषभ पंत इस पोस्ट के लिए सबसे बेस्ट होंगे. हमारी पूरी अविश्वसनीय टीम के साथ अद्भुत चीजें करने के लिए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. मैं टीम को बुरी तरह मिस करने वाला हूं और पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम को चियर करूंगा.”