- Hindi News
- Local
- Mp
- The Young Man Was Given Liquor, Strangled With A Rope As Soon As He Got Intoxicated; Dead Body Hanged In Electric Pole To Show Murder
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कटनी9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कटनी जिले का मामला, दोस्त के जरिए बुलाया था पार्टी में
- दो दोस्तों की ली थी मदद, तीनों गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के कटनी में सिरफिरे ने एक युवक की जान ले ली। युवक की कुछ दिन पहले सगाई हुई थी। आरोपी उसकी मंगेतर से एकतरफा प्यार करता था। शादी तय होने पर उसने पार्टी के लिए बुलाया। शराब पिला कर रस्सी से गला घोंट दिया। हत्या में उसके दो दोस्त भी शामिल थे। शव को गांव में लगे बिजली के पोल में रस्सी बांधकर लटका दिया, जिससे लगे कि युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
30 मार्च को बहोरीबंद के सिंहुंडी गांव में बिजली के पोल से शैलेंद्र पुत्र सीताराम लोधी (22) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवकी हत्या किए जाने की पुष्टि की गई। इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र लोधी की सगाई 21 मार्च को एक युवती से हुई थी। युवती से चरगवां गांव निवासी सुजीत लोधी एक एकतरफा प्रेम करता था। सुजीत ने शैलेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसमें उसके दो दोस्त दोस्त रत्नेश लोधी और भानू उर्फ बल्लू ठाकुर मददगार बन गए। शैलेंद्र और रत्नेश पहले से परिचित थे। इसलिए तीनों ने मिलकर शैलेंद्र को उसकी सगाई पार्टी के नाम पर बुलाया।

पुलिस गिरफ्त में हत्या के तीनों आरोपी।
पहले उसे जमकर शराब पिलाई। खुद आरोपियों ने कम शराब पी। जब शैलेन्द्र शराब के नशे में मदहोश हो गया, तो रस्सी से उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए आंगनबाड़ी के पास ही स्थित बिजली के पोल में उसके शव को फांसी पर लटका दिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।