Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
संयोगितागंज थाना पुलिस ने इंदौर, मुंबई और सतना के अनाज कारोबारियों पर करोड़ों की हेराफेरी का केस दर्ज किया है। संयोगितागंज क्षेत्र में दलाली करने वाले व्यापारी को 18 लोगों ने उसकी दलाली के पैसे हड़पने एवं रुपयों की मांग करते हुए उसे किसी भी अपराध में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर वसूली करने की धमकी दे डाली।
संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि खातीवाला टैंक में रहने वाले निखिल अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दुकान सांईनाथ अपार्टमेंट के पास है। वह 40 सालों से दलाली का व्यवसाय करता है और उसका अलग-अलग कंपनी में एक्सपोर्ट की दलाली का काम है। निखिल ने बताया कि कई व्यापारी आए दिन उसे धमकी देते है कि दलाली के पैसे उन्हें चाहिए नहीं देने पर उन्हें किसी भी केस में फंसा देंगे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर सभी 18 लोगों पर 5 धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
निखिल की छावनी अनाज मंडी में दलाली की विभिन्ना फर्में थीं। वह आरोपियों के साथ दलाली करता था। इस दौरान उसके साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी हुई। आरोप है कि रुपयों की मांग करने पर मुंबई और सतना के कारोबारियों ने एकमत होकर झूठे मुकदमे लगवा दिए।