9 अप्रैल को आईपीएल का 14वां सीजन शुरू हो रहा है. रोहित शर्मा ने अब तक सबसे ज्यादा 5 और महेंद्र सिंह धोनी ने तीन बार अपनी कप्तानी में आईपीएल जीता है. (RCB, CSK Twiitter)
9 अप्रैल से आईपीएल का 14वां सीजन शुरू हो रहा है. अब तक हुए 13 सीजन में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच खिताब जीते हैं. पांचों ही मौकों पर रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे. लेकिन फिर भी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. क्योंकि उन्होंने कप्तानी करते हुए 100 मैच जीते हैं. विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भी पीछे हैं.
धोनी ने आईपीएल के 13 सीजन में सीएसके और पुणे सुपर जाएंट के लिए कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 188 मैच में से 110 जीते और 77 हारे. उनकी कप्तानी में खेला गया एक मुकाबला बेनतीजा रहा. आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर हैं. गंभीर ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और कोलकाता नाइटराइडर्स ( KKR) की कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 129 मैच में से 71 जीते और 57 हारे. एक मैच टाई रहा. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए 125 मैच में कप्तानी की. इसमें से वो 55 जीते और 63 हारे. जबकि तीन मैच टाई और 4 बेनतीजा रहे. यानी उनकी कप्तानी में आरसीबी ने 46 फीसदी मैच जीते.
आईपीएल में कोहली से सफल कप्तान हैं रोहित
दूसरी तरफ, रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए 116 मैच में कप्तानी करते हुए 68 जीते और 44 हारे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने चार मैच टाई कराए. इस लिहाज से मुंबई ने उनकी कप्तानी में 60 फीसदी मैच जीते हैं. यानी वो कोहली के मुकाबले अपनी टीम को 14 फीसदी ज्यादा मैच जिताने में सफल रहे. इसके बाद एडम गिलक्रिस्ट (Deccan Chargers, Punjab Kings) का नंबर आता है. बतौर कप्तान गिलक्रिस्ट ने 74 में से 35 जीते और 39 गंवाए हैं.धोनी ने सीएसके को 8 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया
आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के साथ ही धोनी ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)को सबसे ज्यादा 8 बार फाइनल में पहुंचाया है. इस दौरान टीम तीन बार ( 2010, 2011 और 2018) में लीग का खिताब जीतने में सफल रही. वहीं, पांच बार (2008, 2012, 2013, 2015, 2019) दूसरे स्थान पर रही. धोनी बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेले हैं. एक बार उन्होंने 2017 में पुणे सुपर जाएंट्स के लिए फाइनल खेला था. इस मामले में सुरेश रैना (8) दूसरे नंबर पर हैं. जबकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने 6 बार ( Mumbai Indians, Deccan Chargers) फाइनल खेला है. हालांकि, कोहली इस मामले में इन सभी से बहुत पीछे हैं. उन्होंने आरसीबी के लिए तीन आईपीएल फाइनल (2009, 2011 और 2016) खेले हैं. इसमें से 2016 में तो वो खुद टीम के कप्तान थे. लेकिन खिताब नहीं जीत सके, जबकि बाकी दो मौकों पर डेनिएल विटोरी और अनिल कुंबले टीम के कप्तान थे.