IPL: पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 4 भारतीय
आईपीएल का 14वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है. 13 सीजन के रिकॉर्ड को देखें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में चार भारतीय हैं. विराट कोहली 5878 रन के साथ पहले पर हैं. सुरेश रैना (5368) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (5254) तीसरे, रोहित शर्मा (5230) चौथे और शिखर धवन (5197) पांचवें नंबर पर हैं. गेंदबाजों की बात की जाए टॉप-5 में तीन भारतीय हैं. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 170 विकेट के साथ टॉप पर हैं. अमित मिश्रा (160) दूसरे, पीयूष चावला (156) तीसरे, विंडीज के ड्वेन ब्रावो (153) चौथे और हरभजन सिंह (150) पांचवें नंबर पर हैं.
BIG Bash: गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के टॉप-5 में मेजबान देश का कब्जाऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिश बैश की बात करें तो यहां घरेलू खिलाड़ियों के आगे विदेशी काफी पीछे हैं. टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज की बात करें तो इसमें कोई विदेशी शामिल नहीं है. क्रिस लिन 2790 रन के साथ पहले पर हैं. एरोन फिंच (2431) दूसरे, ग्लेन मैक्सवेल (2205) तीसरे, शॉन मार्श (2196) चौथे और मार्कस स्टाेइनिस (2137) पांचवें नंबर पर हैं. गेंदबाजी में बेन लॉफिन 111 विकेट के साथ टाॅप पर हैं. सीन एबॉट (106) दूसरे, केन रिचर्ड्सन (98) तीसरे, आंद्रे टाई (93) चौथे और एडम जंपा (88) पांचवें नंबर पर हैं.
PSL: टॉप-5 बल्लेबाज में एक विदेशी, गेंदबाजी में सभी पाकिस्तान के
पाकिस्तान सुपर लीग के रिकॉर्ड को देखें तो टॉप-5 बल्लेबाजों में एक विदेशी खिलाड़ी शामिल है. बाबर आजम 1774 रन के साथ पहले पर हैं. कामरान अकमल (1606) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन (1361) तीसरे, फखर जमान (1253) चौथे और शोएब मलिक (1228) पांचवें नंबर पर हैं. गेंदबाजी में वहाब रियाज 84 विकेट के साथ पहले पर हैं. हसन अली (65) दूसरे, माेहम्मद आमिर (53) तीसरे, फहीम अशरफ (50) चौथे और मोहम्मद नवाज (50) पांचवें नंबर पर हैं.
CPL: ब्रावो और सिमंस टाॅप पर, यहां भी कोई विदेशी नहीं
कैरेबियन प्रीमियर लीग भी पूरी तरह से घरेलू खिलाड़ियों की लीग है. रन और विकेट दोनों के मामले में घरेलू खिलाड़ी ही आगे हैं. टॉप-5 रन बनाने में लेंडल सिमंस सबसे आगे हैं. उन्होंने 2436 रन बनाए हैं. क्रिस गेल (2354) दूसरे, आंद्रे फ्लेचर (2081) तीसरे, जोनाथन चार्ल्स (2056) चौथे और कायरन पोलार्ड (1966) पांचवें पर हैं. टाॅप-5 गेंदबाजों की बात करें तो ड्वेन ब्रावो 106 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं. रायद एमरिट (96) दूसरे, क्रिसमर सेंटोकी (85) तीसरे, सुनील नरेन (78) चौथे और शेल्डन कॉट्रेल (74) पांचवें पर हैं.
T20 Cup: टॉप-5 बल्लेबाजों में सभी इंग्लिश, गेंदबाजों में दो पाकिस्तान के
इंग्लैंड का टी20 कप सबसे पुराना टूर्नामेंट हैं. यहां भी बल्लेबाजों में मेजबान देश के खिलाड़ियों का दबदबा है. टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो लुक राइट 4498 रन के साथ पहले पर हैं. जो डेनली (4079) दूसरे, रिकी वेसल्स (4035) तीसरे, जेम्स विंसी (3826) चौथे और स्टीवन क्रॉफ्ट (3680) पांचवें पर हैं. टॉप-5 गेंदबाजों की बात करें तो डैनी ब्रिग्स 172 विकेट के साथ टॉप पर हैं. समित पटेल (165) दूसरे, पाक के यासिर अराफात (156) तीसरे, पाक के अजहर महमूद (152) चौथे और हैरी गर्ने (148) पांचवें पर हैं. महमूद इंग्लैंड में ही बस गए हैं और यहीं की नागरिकता ले ली है.