IPL 2021: Delhi Capitals के Avesh Khan ने Fitness के लिए छोड़ी Biryani, दिखने लगा Result

IPL 2021: Delhi Capitals के Avesh Khan ने Fitness के लिए छोड़ी Biryani, दिखने लगा Result


नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सभी टीमें इस मेगा टी-20 लीग के जमकर प्रैक्टिस कर रहे है.  वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने इस टूर्नामेंट के 14वें सीजन की तैयारी काफी पहले शुरू कर दी थी. इसका खुलासा खुद उन्होंने किया है.

‘बिरयानी मिस करेंगे आवेश खान’
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें इस टीम के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) कह रहे हैं, ‘मुझे लगता है कि वो (आवेश खान) बिरयानी (Biryani) का मिस करेंगे. जब 2-2 किलो बिरयानी खाता उसने वो बंद कर दिया है, तो रिजल्ट दिख रहा है अब.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: दिल्ली vs चेन्नई के मैच पर खतरे के बादल, वानखेड़े में आए कोरोना के मामले

बिरयानी छोड़ने का मिला फायदा
अमित मिश्रा के कमेंट पर आवेश खान (Avesh Khan) ने कहा, ‘जब से बचपन से होश संभाला है, तब से बिरयानी खा रहा हूं, अब चीजों को कैलकुलेट करके खाता हूं, वो बात काफी हेल्प कर रही है मुझे, अपनी फिटनेस में और बॉलिंग में, मुझे काफी लाइट फील हो रहा है. जिस चीज के लिए मेहनत करते हो और उसका रिजल्ट आता है तो आपको भी अच्छा लगता है.

 

 

आईपीएल 2021 के लिए तैयार
आवेश खान (Avesh Khan) साल 2018 से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का हिस्सा रहे हैं, इस साल वो शानदार प्रदर्शन करने को बेकरार है. गौरतलब है कि उन्होंने साल 2017 में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) की तरफ से अपना पहला आईपीएल (IPL) मैच खेला था. 

 

 





Source link