MP की इस जमीन के नीचे हैं 3.42 करोड़ कैरेट हीरे, इनकी चाहत में चढ़ानी होगी 2 लाख से ज्यादा पेड़ों की बलि!

MP की इस जमीन के नीचे हैं 3.42 करोड़ कैरेट हीरे, इनकी चाहत में चढ़ानी होगी 2 लाख से ज्यादा पेड़ों की बलि!


छतरपुर में बड़ी हीरा खदान मिलने की उम्मीद है. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश का जिला छतरपुर. अनुमान है कि इसके बकस्वाहा जंगल की जमीन के नीचे 3.42 करोड़ कैरेट हीरे मिले हैं. इनके लिए 2 लाख ज्यादा पेड़ काटे जाएंगे. सरकार इसकी तैयारी कर रही है.

छतरपुर. अगर सबकुछ अनुमान के मुताबिक हुआ तो प्रदेश के साथ-साथ देश के लिए भी अच्छी खबर है. अनुमान है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में जमीन के अंतर 3.42 करोड़ कैरेट हीरे दबे हुए हैं. हालांकि, पर्यावरण की दृष्टि से ये खबर थोड़ी निराशाजनक भी है, क्योंकि इन हीरों को निकालने के लिए 382.131 हेक्टेयर में फैले जंगल के 2 साथ 15 हजार पेड़ों की बलि देनी पड़ेगी.

जिले के बकस्वाहा के जंलग की जिस जमीने में 3.42 करोड़ कैरेट हीरे के दबे होने का अनुमान है वहां सागौन के 40 हजार पेड़ों के अलावा बहेड़ा, अर्जुन, पीपल, तेंदु, और केम जैसे औषधीय पेड़ हैं. गौरतलब है कि प्रशासन का दावा है कि पन्ना जिले में देश का सबसे बड़ा हीरों का भंडार है. यहां जमीन में 22 लाख कैरेट के हीरे हैं, जिनमें से करीब 13 लाख कैरेट के हीरे निकाले भी जा चुके हैं. 9 लाख कैरेट हीरे और बाकी हैं. इस भंडार के बाद अब बकस्वाहा में पन्ना जिले से 15 गुना ज्यादा हीरे निकलने का अनुमान लगाया जा रहा है.









Source link