- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Accident Took Place In The Ramanpur Banjari Valley Of Bargi, The Truck Collapsed Uncontrollably, The Helper Died, The Driver Was Injured
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रमनपुर बंजारी घाटी की ढलान वाली मोड़ पर ब्रेक फेल होने से ट्रक खाई में जा गिरी।
- ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, ड्राईवर घायल, हैल्पर की अकाल मृत्यु
- तेलंगाना से पेपर के गोले लोड कर जबलपुर आ रहा था ट्रक
बरगी के रमनपुर बंजारी घाटी में एक बार फिर हादसा हुआ। तेलंगाना से पेपर के गोले लोड कर जबलपुर आ रहा ट्रक खतरनाक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा। ट्रक रोड किनारे गहरी खाई में पलट गया। हादसे में हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर को मेडिकल में भर्ती कराया गया। बरगी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार रमनपुर बंजारी घाटी में एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची बरगी पुलिस को ड्राइवर घायल हालत में मिला। उसे तत्काल मेडिकल भिजवाया गया। ड्राइवर नरश्वराव पेटा गुंटूर आंध्रप्रदेश निवासी तुलसी बाबू यादव ने बताया कि वह ड्राइवरी करता है। वर्ष 2005 से ट्रक एपी 16 टीयू 8559 को चला रहा है। 30 मार्च की शाम ग्राम कोटाई तेलंगाना से पेपर के गोले लोड कर जबलपुर के लिए निकला था। साथ में हेल्पर मोचा उर्फ बलगपती मोसे (43) भी था।
ब्रेक फेल होने से ट्रक घाटी में पलटा
जैसे ही वह रमनपुर बंजारी घाटी के ऊपर पहुंचे, तभी ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में ड्राइवर के सिर, गर्दन, सीना व पेट में चोटें आई है। वहीं हेल्पर अजीत सिंह नगर विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश निवासी मोचा उर्फ बलगपति मोसे की अधिक चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय, टर्निंग प्वाइंट पर लगाए हाईमास्ट
सांसद राकेश सिंह अध्यक्षता में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में विधायक व प्रशसनिक अधिकारी मौजूद रहे। सड़क हादसों में कमी लाने पर चर्चा हुई। तय हुआ कि खजरी खिरिया, बरेला बाईपास के पास, सिहोरा थाने के मोहल्ला, सगड़ा, दमोहनाका से करमेता, कटंगी बाईपास, नागरथ चौक, मेडिकल से तिलवारा को ब्लैक स्पॉट मानते हुए यहां की खामियों को दूर किया जाए। शहर में छोटे फुहारा से बड़े फुहारा के बीच लगने वाले जाम पर भी चर्चा की गई। टर्निंग प्वाइंट पर हाई मास्ट लगाने पर सहमति बनी।