RTO उड़न दस्ते के आरक्षक की जान लेने की कोशिश: NH-7 पर चैकिंग के दौरान कंटेनर ड्राइवर ने किया दुस्साहस, जांघ व पैर से चढ़ा दिया कंटेनर, निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष

RTO उड़न दस्ते के आरक्षक की जान लेने की कोशिश: NH-7 पर चैकिंग के दौरान कंटेनर ड्राइवर ने किया दुस्साहस, जांघ व पैर से चढ़ा दिया कंटेनर, निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • During The Check On NH 7, The Container Driver Struggled With Life And Death In A Private Hospital, The Container Rammed, Thigh And Leg Rammed.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरटीओ विभाग में पदस्थ आरक्षक प्रकाश चौधरी पर ड्राइवर ने चढ़ा दिया कंटेनर, हालत गंभीर।

  • बरगी क्षेत्र के कालादेही और सुकरी के पास शनिवार सुबह 9.00 बजे की घटना
  • सिवनी की ओर से आ रहा था कंटेनर, वारदात को अंजाम देने के बाद ड्राइवर भागने में सफल

RTO के उड़नदस्ते में पदस्थ आरक्षक की कंटेनर ड्राइवर ने जान लेने की कोशिश की। चैकिंग के लिए रोके जाने पर ड्राइवर ने आरक्षक के ऊपर ही कंटेनर चढ़ा दिया। कंटेनर का पहिया आरक्षक के दोनों पैरों को कुचलते हुए निकल गया। ड्राइवर वारदात को अंजाम देने के बाद भागने में सफल रहा। आरक्षक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरगी पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार उड़न दस्ता प्रभारी एसआई राजेंद्र साहू के साथ आरक्षक प्रकाश चौधरी (40) कालादेही व सुकरी के बीच में वाहनों की चैकिंग कर रहा था। उसके साथ आरक्षक पीयूष मरावी भी था। प्रकाश चौधरी वाहन का ड्राइवर भी है। प्रत्क्षदर्शियों के मुताबिक प्रकाश चौधरी वाहनों को चेक करने के लिए रोक रहा था। सुबह नौ बजे के लगभग सिवनी की ओर से कंटेनर कंटेनर एचआर 38 एक्स 9366 को वह रोकने का इशारा कर रहा था। तभी ड्राइवर ने कंट्रेनर उसके ऊपर चढ़ा दी। आगे वाले पहिए में फंसकर वह लगभग 10 मीटर तक घसीटता चला गया। उसके जांघ व के चिथड़े उड़ गए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद कंटेनर छोड़कर ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा।
हादसे के बाद मचा हड़कंप
हादसे के बाद हड़कंप मच गया। सिवनी-जबलपुर रोड पर जाम लग गया। खून बहने से आरक्षक बेहोशी की हालत में पहुंच गया। उसे आनन-फानन में शहर के गोलबाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसका ऑपरेशन चल रहा है। चिकित्सकों ने तुरंत ओ पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने की जरूरत बताई है। बरगी टीआई ने कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।
उड़न दस्ते में था या आरक्षक दोस्त से मिलने आया था
प्रकाश चौधरी को लेकर दो बातें सामने आई हैं। बरगी टीआई के मुताबिक प्रकाश चौधरी फ्लाइंग स्क्वॉड में ड्राइवर है और ट्रक व कंटेनर काे चैकिंग के लिए रोक रहा था। वहीं आरटीओ संतोष पाल के मुताबिक आरक्षक प्रकाश चौधरी फ्लाइंग स्क्वाॅड में जरूर पदस्थ है, लेकिन उसकी ड्यूटी यहां नहीं थी। वह छुट्‌टी पर अपने घर आया हुआ है। कालादेही व सुकरी के बीच चल रही चैकिंग में शामिल आरक्षक पीयूष मरावी का दोस्त है। उसी से मिलने जा रहा था। रोड क्रॉस करते समय अचानक कंटेनर की चपेट में आ गया।

निजी अस्पताल में आरक्षक का चल रहा है इलाज।

निजी अस्पताल में आरक्षक का चल रहा है इलाज।

निजी अस्पताल पहुंचे आरटीओ संतोष पाल व अन्य।

निजी अस्पताल पहुंचे आरटीओ संतोष पाल व अन्य।

खबरें और भी हैं…



Source link