- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Yogi Government Committing Atrocities On Poor, STF Should Register 302 And Kidnapping Case
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सतना के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते चित्रकूट के कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी (बीच में बैठे)।
- गौरी गैंग के मेंबर रहे डकैत भालचंद्र यादव के एनकाउंटर पर नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा
गौरी गैंग के मेंबर रहे डकैत भालचंद्र यादव एनकाउंटर को लेकर चित्रकूट के कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को सतना में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि 31 मार्च को यूपी एसटीएफ द्वारा किया गया एनकाउंटर फर्जी है।
ये एक वर्ग को परेशान करने के लिए किया गया है। क्योंकि इन दिनों यूपी में योगी की पुलिस में अघोषित रूप से गुंडे हैं। नंबर बढ़ाने के लिए ये लोग गरीबों को चुन-चुन कर मार रहे हैं। भालचंद्र यादव को मामूली केस में एमपी पुलिस पकड़ कर जेल में बंद किया थी, जिसकी जमानत चार दिन में हो गई थी। अगर वह इतना बढ़ा अपराधी था, तो कोर्ट से रिमांड लेना चाहिए। वह कोर्ट से निकला और रास्ते से यूपी एसटीएफ उठाती है, फिर एनकाउंटर कर देती है। ये तो अपहरण और हत्या है। इस पर यूपी पुलिस के खिलाफ 302 और अपहरण का केस चलना चाहिए।
विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है। ऐसे में प्रदेश सरकार को 1 करोड़ की सहायता राशि देना चाहिए। विधायक ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने चाहे हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से केस दर्ज कराने की मांग करेंगे। विधायक ने की मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
वकील ने भी बताया फेक एनकाउंटर
वकील रामनरेश त्रिपाठी ने बताया, डकैत भालचंद्र यादव निवासी पड़मनिया जागीर थाना मझगवां पर एमपी से 5 हजार और यूपी से 25 हजार का इनामी था। 23 फरवरी 2021 को मझगवां पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार किया था। उसकी जमानत 27 फरवरी को हो गई थी। 31 मार्च को वह सतना न्यायालय पेशी पर भाई के साथ आया था। वह 2 बजे सतना से रवाना हुआ। 6 बजे यूपी एसटीएफ एनकाउंटर कर देती है। अब भला इतनी जल्दी उसके पास कहां से हथियार आ गए और वह किसका अपहरण कर सकता है। यही नहीं, डकैत के भाई दूसरे दिन यूपी के मारकुंडी थाने में गिरफ्तारी दिखाई जाती है। ये एनकाउंटर फर्जी है।