जागरण में परिवार, घर से लाखों की चोरी: नया शोरूम खोला था, जागरण रखा था, जब वापस लौटे तो 10 लाख के गहने हो चुके थे चोरी

जागरण में परिवार, घर से लाखों की चोरी: नया शोरूम खोला था, जागरण रखा था, जब वापस लौटे तो 10 लाख के गहने हो चुके थे चोरी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विनय नगर में व्यापारी के घर चोरी के बाद खुली पड़ी अलमारी, गेट पर कुछ फिंगर प्रिंट सबूत के तौर पर मिले है, पुलिस ने उनकाे निगरानी में लिए हैं

  • विनय नगर सेक्टर-3 A-40 में हुई चोरी की वारदात
  • शनिवार-रविवार हुई चोरी की वारदात

व्यापारी ने नया शोरूम खोला था उसके बाद रात को जागरण का कार्यक्रम था। परिवार जागरण में था और सूने घर से चोर ताले चटककार 10 लाख के गहने, नकदी और 1 लाख रुपए की LED TV चोरी कर ले गए हैं। वारदात शनिवार-रविवार दरमियानी रात विनय नगर सेक्टर-3 में मकान नंबर A-40 में हुई है। वारदात का पता रविवार सुबह परिवार के घर लौटने पर चला। तत्काल बहोड़ापुर थाना पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से भी घटना स्थल की जांच कराई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

बहोड़ापुर के विनय नगर सेक्टर-3 A-40 निवासी राहुल शिवहरे पुत्र गोपाल शिवहरे व्यापारी हैं। उनका बाड़ा मोची ओली में गद्दों को व्यवसाय है। हाल ही में उन्होंने सिटी सेंटर में इंटीरियर डेकोरेशन का काम शुरू किया है। एक बड़ा शोरूम बनाया है। 2 अप्रैल को शोरूम की ओपनिंग थी और उसके बाद माता का जागरण रखा था। पूरा परिवार माता के जागरण में शामिल होने गया था। शनिवार सुबह जागरण के बाद सभी लोग मोचीओली वाले पुश्तैनी मकान में चले गए। वहां भी पूजा पाठ का कार्यक्रम रखा था। विनय नगर में मकान सूना था और ताले लगे थे। इसका फायदा उठाते हुए चोर गिरोह ने आधी रात घर के ताले चटका दिए। अंदर अलमारी तक पहुंचे और सोने-चांदी के बेशकीमती गहने, नकदी, LED TV सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी का पता रविवार सुबह उस समय लगा जब व्यापारी राहुल शिवहरे अपने परिवार सहित घर वापस लौटे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरी का अहसास होते ही तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी।

चोरी की घटना के बाद व्यापारी से पूछताछ करते बहोड़ापुर थाना TI अमर सिंह सिकरवार

चोरी की घटना के बाद व्यापारी से पूछताछ करते बहोड़ापुर थाना TI अमर सिंह सिकरवार

यह सामान गया चोरी

व्यापारी राहुल शिवहरे ने बताया कि चोर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे 77 हजार रुपए नकद, सोने के गहने जिसमें दो बड़े हार, एक छोटा हार, चेन, अंगूठी, व अन्य जेवरात लगभग 10 लाख रुपए, दो LED TV जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए थी। साथ ही अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं।

CCTV कैमरों की फुटेज से आस

व्यापारी के घर पर तो CCTV कैमरे तो नहीं लगे हैं पर आसपास के मकानों में कई जगह कैमरे लगे हैं। पुलिस आसपास के मकानों में लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है। इससे साफ हो सकेगा कि चोर कब आए थे कितनी देर ठहरे और उनकी संख्या व हुलिया मिल सकेगा। उसी आधार पर पुलिस छानबीन को आगे बढ़ाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link