- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- When The Younger Brother Was Abused, The Elder Brother Killed The Young Man With A Knife At The Middle Intersection, Attacked The Father Who Came To Save Him.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हत्या के बाद सड़क पर फैला खून, इनसेट में मृतक दीपक।
- शाहगढ़ थाना क्षेत्र की वारदात, पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ किया हत्या का प्रकरण दर्ज, हिरासत में लिया
शाहगढ़ में मामूली विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। वहीं बचाने पहुंचे मृतक के पिता पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर घायल किया है। पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार किया है। वारदात शनिवार रात करीब 9 बजे वार्ड क्रमांक दस की बताई जा रही है। सूचना के अनुसार दीपक प्रजापति (22) निवासी वाल्मिकी वार्ड शनिवार रात वार्ड के चौराहे पर पहुंचा। जहां पहले से खड़े आरोपी टिंकू अहिरवार ने अचानक दीपक से गालीगलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने दीपक के पेट पर चाकू से कई बार किए। इसी बीच दीपक के पिता हरिनारायण प्रजापति मौके पर पहुंच गए। उन्होंंने बेटे को बचाने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने उन पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
वारदात में चाकू लगने से दीपक के पेट की अतड़ियां बाहर आ गई। इससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनाक्रम देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर शाहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में कार्रवाई करते हुए शाहगढ़ पुलिस ने टिंकू अहिरवार और मलखान प्रजापति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहगढ़ थाना प्रभारी नीरज जैन ने बताया प्राथमिक जांच में आरोपी टिंकू के छोटे भाई को दीपक ने गाली दी थी। इसी बात को लेकर टिंकू ने चाकू मारकर दीपक की हत्या करने का कारण सामने आया है। मामले के हर पहलू पर बारीकि से जांच कर रहे हैं।

वारदात को लेकर थाने पहुंचे मृतक के परिजन व ग्रामीण।
मलखान को आरोपी बनाने का विरोध, थाने पहुंचे लोग
सूूचना के अनुसार पुलिस ने एफआईआर में हत्या के मामले में आरोपी टिंकू का साथ देने पर मलखान को भी आरोपी बनाया है। पुलिस एफआईआर के अनुसार मलखान ने मृतक दीपक को फोन लगाकर वारदातस्थल पर बुलाया था। जहां उसने दीपक को पकड़ा और टिंकू ने चाकू से बार किए थे। मामले में मलखान को आरोपी बनाने का लोगों ने विरोध किया है। थाने पहुंचकर मलखान को निर्दोष बताया है।
लोगों का कहना है कि मलखान हत्या में शामिल नहीं है। उसने घटनाक्रम देख मृतक के पिता को मामले की सूचना दी थी। मामले में घायल हरिनारायण प्रजापति मामले में बयान देने के लिए थाने पहुंचे है। बयानों के बाद ही वारदात में मलखान की भूमिका स्पष्ट हो सकेगी।