TOP 10 Sports News: 3 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें.
आईपीएल (IPL 2021) की शुरुआत के पहले कोरोना (Covid-19) का खतरा मंडराने लगा है. तीन टीमों के खिलाड़ी अब तक पॉजिटिव हो चुके हैं. इसके अलावा कोरोनो के बढ़ते केस को देखते हुए टी20 लीग के दो नए वेन्यू को बैकअप के तौर पर तैयार किया जा रहा है.
नई दिल्ली. कोरोना ने बीसीसीआई की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले साल कोरोना के ही कारण आईपीएल का आयोजन देश के बाहर यूएई में कराना पड़ा था. इस बार अब तक तीन टीमों के खिलाड़ी पॉजिटिव हो चुके हैं. इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम के 10 ग्राउंड स्टाफ भी संक्रमित हो चुके हैं. दूसरी ओर महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केस के बीच टी20 लीग के वेन्यू में बदलाव की संभावना है. ऐसे में हैदराबाद और इंदौर को बैकअप वेन्यू के तौर पर तैयार किया जा रहा है. 3 अप्रैल की TOP 10 Sports News इस तरह हैं:
कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के एक-एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल आइसोलेशन में हैं. हालांकि चेन्नई टीम का कोई खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं है. उनकी कंटेट टीम का सदस्य संक्रमित हुआ है.
आईपीएल शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. मुंबई में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई हैदराबाद और इंदौर को बैकअप वेन्यू के तौर पर तैयार कर रहा है. अभी 6 वेन्यू पर मैच होने हैं. कोरोना के ही कारण इस बार कोई टीम अपने घरेलू मैदान पर मुकाबला नहीं खेल सकेंगी.
केकेआर ने आईपीएल शुरू होने के पहले नए खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है. घुटने की चोट के कारण रिंकू सिंह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह गुरकीरत सिंह मान को टीम में शामिल किया गया है. गुरकीरत का यह टी20 लीग का आठवां सीजन है और वे अब क दो अर्धशतक लगा चुके हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को कप्तानी दी है. एमएस धोनी से तुलना पर उन्होंने कहा कि धोनी जैसा कोई नहीं हाे सकता. मैं खुद अपना नाम बनाना चाहता हूं. संजू सैमसन अपने आप में पर्याप्त है. स्टीव स्मिथ की जगह सैमसन को कमान मिली है.
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड को नहीं लगता है कि चोट के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या ने बतौर ऑलराउंडर कुछ खोया है. उनका मानना है कि हो सकता है कि उनकी रफ्तार पहले से कम हो जाए. लेकिन हार्दिक के मामले में ये अच्छा है कि उन्होंने अपना आक्रामक नजरिया नहीं बदला है.
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अभी अगले दो से तीन साल तक और खेल सकते हैं. उमेश ने अपने करियर में अब तक 48 टेस्ट मैच खेले हैं.
रियल मैड्रिड ने सेनसियो और करीम बेंजेमा के गोल से फ्रेंच लीग ला लिगा लीगा में ऐबार को 2-0 से हराया. टीम 63 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है और खिताब की दौड़ में बनी हुई है. असेनसियो ने 41वें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद बेंजेमा ने 73वें मिनट में हेडर से गोल दागा. एटलेटिको मैड्रिड 66 अंक के साथ पहले नंबर पर है.
भारतीय खिलाड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम दुबई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं. ‘एसएल तीन’ वर्ग में दुनिया के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी भगत ने मलेशिया के मोहम्मद हुजैरी अब्दुल मालेक को 21-7, 21-17 से हराया. फाइनल में उनका सामना कुमार नितेश से होगा.
भारतीय महिला फुटबॉल टीम की युवा खिलाड़ियों को उज्बेकिस्तान और बेलारूस के खिलाफ आगामी फ्रेंडली मैच में अनुभव हासिल करने की उम्मीद है. भारत को पांच अप्रैल को मेजबान उज्बेकिस्तान से और आठ अप्रैल को बेलारूस से भिड़ना है. मुख्य कोच मेमोल रॉकी की निगाहें भारत में होने वाले एएफसी महिला एशिया कप 2022 पर लगी हैं.
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय तीरंदाजों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक अगले सप्ताह ग्वाटेमाला सिटी में होने वाले वर्ल्ड कप राउंड-1 के लिए रवाना होने से पहले दी जाएगी. वर्ल्ड कप के पहले चरण का आयोजन 19 अप्रैल से किया जाएगा और कोरोनाकाल में यह सीनियर तीरंदाजों के लिए पहला टूर्नामेंट होगा.