अपराध: नंदोई के साथ भागी बहू गिरफ्तार, बोली- खाने में नींद की गोलियां मिलाईं थीं

अपराध: नंदोई के साथ भागी बहू गिरफ्तार, बोली- खाने में नींद की गोलियां मिलाईं थीं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • धोलपुर से नंदोई और बहू को पकड़ा, जेल भेजा

बरासों थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमार गांव में पूरे परिवार को खाने में जहर देकर नंदोई के साथ भागने वाली बहू को पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर से दबोच लिया है। साथ ही दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। महिला ने बताया कि उसने परिवार को जहर नही बल्कि रोटी के आटा में नींद की गोलियां मिलाकर दी थी, जिससे सभी लोग बेहोश हो गए थे। बरासों थाना प्रभारी सुरजीत सिंह तोमर ने बताया कि सिमार निवासी मुंशी खान की बहू अपने 6 साल के बेटे को लेकर नंदोई चांदबाबू खान उर्फ लोहकन खान निवासी पुरानी बस्ती बड़ी मस्जिद के पास पोरसा के साथ शादी करने के उद्देश्य से 27 मार्च की रात भाग गई थी।

उससे पहले शाम को उसने खाना में कुछ मिला दिया, जिससे मुंशी खान, सास मेहूदन खान, पति जावेद, देवर रियाजुद्दीन खान, इलियास खान, देवरानी आसना बानो, उसके बच्चे कामिल खान, आफरीन खान, ननद नजमा उर्फ बड़ी गुड्‌डी और उसकी बेटी निशा बानो सहित 10 लोग अगले सुबह नहीं जागे। तब गांव के लोगों उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया।

प्रथम दृष्टया माना गया कि मुंशी की बहू परिवार के लोगों को जहर देकर कहीं चली गई। वहीं सूचना मिलने पर बरासों पुलिस भी ग्वालियर पहुंची, साथ ही देहाती नालसी पर रिपोर्ट लिखकर मामला संज्ञान में लिया। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की देर शाम चांदबाबू और बहू को धौलपुर में आगरा बसस्टैंड से दबोच लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने ससुराल वालों के खाने में नींद की गोलियां मिलाई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link