इंदौर में कोरोना का कहर: 788 मरीज मिले, 5589 एक्टिव मरीज, ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, सुदामा नगर, कालानी नगर और नंदानगर सबसे संक्रमित

इंदौर में कोरोना का कहर: 788 मरीज मिले, 5589 एक्टिव मरीज, ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, सुदामा नगर, कालानी नगर और नंदानगर सबसे संक्रमित


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 788 Patients Found, 5589 Active Patients, This Is The Largest Figure Till Date, Sudama Nagar, Kalani Nagar And Nandanagar Most Infected

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अब मास्क के लिए लोगों को दीवारों पर पेंटिंग उकेर कर जागरूक किया जा रहा है।

रविवार रात को काेरोना के दाे अनचाहे रिकाॅर्ड भी बने। पहला अब तक के सर्वाधिक 788 नए पॉजिटिव मिले। वहीं, दूसरा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 5589 पर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा है। साथ 3 मरीजों की मौत भी हुई। इसके पहले सबसे कम एक्टिव मरीज 12 फरवरी 2021 को 280 बचे थे। वहीं, इसके पहले सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 16 सितंबर 2020 को 5399 पहुंचे थे। इधर, अस्पतालों में तेजी से बेड भर रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या आईसीयू बेड की आ रही है। 69 निजी और चार सरकारी अस्पतालों में कुल 1006 आईसीयू बेड हैं, इनमें से 773 यानी 77.3% बेड फुल हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन की खपत भी बढ़ गई है। प्रदेश में हर दिन 10 हजार (इंदौर में ही 4500) इंजेक्शन की खपत है। महाराष्ट्र में मरीज बढ़ने से की सप्लाय प्रभावित हुई है। कलेक्टर ने कहा कि इंदौर में चिंताजनक स्थिति है, इसलिए मास्क को लेकर जीरो टालरेंस रहेगा, विवाद करने वालों पर एफआईआर होगी।

311 कॉलोनियों में मिला संक्रमण, सुदामा नगर सबसे संक्रमित
सोमवार सुबह 311 कॉलोनियों में संक्रमण मिलने की लिस्ट जारी की गई। इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित सुदामा नगर रहा, जहां पर 16 मरीज मिले हैं। इसके बाद कालानी नगर 14, नंदा नगर 13, सुखलिया 11, परदेशीपुरा, वैशाली नगर, पिपलियाहाना और राजेंद्र नगर में 10-10, स्कीम नंबर 71 और न्यू पलासिया में 9-9, संगम नगर, बिचौली मर्दाना और राउ में 8-8, मूसाखेड़ी, तिलक नगर, महालक्ष्मी नगर, सूर्यदेव नगर और सन सिटी में 7-7, अंबिकापुरी, खातीवाला टैंक, सिलिकॉन सिटी, बाणगंगा, मांगलिया, इंद्रपुरी कॉलोनी, महू, वेंकटेश नगर और अन्नापूर्णा नगर में 6-6 मरीज सामने अाए हैं। इसके अलावा 8 कॉलोनियों में 5, 24 में 4-4, 29 में 3-3, 58 में 2-2 और 141 एरिया में 1-1 मरीज मिले हैं।

पिछले 9 दिनों का आंकड़ा

तारीख संक्रमित मरीज
4 अप्रैल 788
3 अप्रैल 737
2 अप्रैल 708

1 अप्रैल

682
31 मार्च 638
30 मार्च 643

29 मार्च

628

28 मार्च

609

27 मार्च

603

26 मार्च

619

25 मार्च

612

77 फीसदी बेड फुल
कोरोना संक्रमण के तेज होने के साथ ही अस्पतालोें में तेजी से बेड भर रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या आईसीयू बेड की आ रही है। इस कैटेगरी में 69 निजी और चार सरकारी अस्पतालों में कुल 1001 बेड है, इसमें 773 यानि 77 फीसदी फुल हैं। रविवार शाम को हेल्पलाइन नंबर 1075 पर पूछने पर आईसीयू बेड फुल होने की बात कही गई। हालांकि आक्सीजन, एचडीयू और आईसोलेशन बेड करीब 61 फीसदी भरे हुए हैं, लेकिन 34 बडे अस्पतालों की बात करें तो यहां बेड पूरे भरे हुए हैं। सबसे ज्यादा बेड अरविंदो और इंडेक्स में ही खाली है, अधिकांश निजी अस्पताल फुल चल रहे हैं।

7 दिन में यह हो गई स्थिति
सात दिन पहले 54 निजी और चार सरकारी अस्पतालों में 5100 बेड थे और कुल 2895 मरीज भर्ती थे, आईसीयू में 676 मरीज थे। वहीं, रविवार को दिन में 69 निजी और चार सरकारी अस्पताल में कुल बेड बढ़ाकर 6047 कर दिए गए हैं, इसमें 3734 मरीज भर्ती हैं। आईसीयू में कुल मरीज 773 हो गए हैं।

बेड और इसमें भर्ती मरीज

कैटेगरी कुल बेड भर्ती मरीज खाली
आईसीयू 1006 773 223
एचडीयू 1276 778 498
आक्सीजन 2547 1551 996
आइसोलेशन 1218 632 586

कुल

6047

3734 2313

200 छोटे अस्पताल में भी मिलेंगे एक हजार बेड
कलेक्टर मनीष सिंह ने रविवार को अलग- अलग अस्पतालों से बात की, इसमें 10 बेड से अधिक संखया वाले करीब 200 अस्पतालों में एक हजार बेड की व्यवस्था की जा रही है। बडे अस्पतालों की मांग है, इसलिए व्यवस्था की जा रही है कि उनके पास के होटलों में मरीज को भर्ती कर अस्पताल की टीम द्वारा उन्हें आवश्यक उपचार दिया जाए इसके लिए अस्पताल प्रबंधन स्टाफ की व्यवस्था करेगा। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि चाचा नेहरू अस्पताल भी तैयार है, यहां सौ बेड मिल जाएंगे, अरविंदो, इंडेक्स में भी बेड बढा रहे हैं। इंदौर में अभी करीब 25 से 30 फीसदी मरीज बाहर के आ रहे हैं, सभी को उपचार की व्यवस्था की जाएगी।

बेड की जानकारी ऐसे लें
हेल्पलाइन नंबर 0731-1075 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। साथ ही वाट्सअप नंबर 7489244895 पर मरीज की पूरी जानकारी, उनकी रिपोर्ट डालकर बेड की जानकारी ले सकते हैं। वाट्सअप पर जानकारी आ जाएगी या कंट्रोल रूम से फोन आ जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link