उज्जैन में फांसी पर झूले पति-पत्नी, शादी के 2 साल बाद उठाया आत्मघाती कदम

उज्जैन में फांसी पर झूले पति-पत्नी, शादी के 2 साल बाद उठाया आत्मघाती कदम


उज्जैन में पति-पत्नी की आत्महत्या से सनसनी फैल गई.

Ujjain में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. दोनों आपस में बेहद खुश थे. जानने वाले बताते हैं कि महिला बीमारी की वजह से तनाव में थी. सुसाइड नोट न मिलने की वजह से पुलिस फिलहाल कोई अंदेशा नहीं लगा पाई.

उज्जैन. चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के ईदगाह के सामने के सामने सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विनोद सोलंकी और उसकी पत्नी शिवानी सोलंकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला कायम कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए.

विनोद और उसकी पत्नी शिवानी भरे-पूरे परिवार के साथ यहां रहते थे. घर में विनोद के पिता मोहन सिंह, मां, बड़ा भाई-भाभी भी रहते हैं. ऊपरी मंजिल पर पति-पत्नी रहते थे. आज सुबह जब देर तक दोनों अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो पिता मोहन सिंह ने कमरे को खोलने की कोशिश. लेकिन जब कमरा नहीं खुला तो पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया. जैसे ही लोग कमरे में अंदर घुसे तो सभी के होश उड़ गए. विनोद और शिवानी की लाशें पंखे से लटकी हुई थीं.

जानने वालों ने कहा- बीमारी की वजह से तनाव में थी महिला

इसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी गई. पुलिस ने कमरे का मुआयना किया, लेकिन उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिवार वालो के बयान होने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा. बताया जाता है कि शादी के दो साल बाद भी शिवानी की गोद अभी तक सूनी थी. शिवानी को जानने वालों ने बताया कि शिवानी पति के साथ तो खुश थी, लेकिन बीमारी के वजह से मानसिक तनाव में रहती थी. शिवानी का परिवार फिलहाल आगर में है. घटना के बाद शिवानी के परिवार वालो को खबर कर दी गई है.फरवरी में भी सामने आई थी आत्महत्या घटना 

इसी साल फरवरी में भी आत्महत्या की घटना सामने आई थी. सूदखोरों की धमकी से परेशान होकर उज्जैन विकास प्राधिकरण के एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी. उज्जैन में पिछले 6 महीने में करीब 6 लोग सूदखोरों से परेशान होकर अपनी जान दे चुके हैं. उज्जैन में सूदखोरों का जाल फैलता जा रहा है और लोग भी उनके चक्कर में पड़ना नहीं छोड़ रहे हैं. नतीजा मौत पर जाकर खत्म हो रहा है.

सूदखोरों के पठानी ब्याज के  कारण  उज्जैन में बीती रात एक और शख्स ने अपनी जान दे दी. उज्जैन विकास प्राधिकरण में काम करने वाले विजय सोलंकी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. विजय के भाई का आरोप है कि सूदखोर पप्पू धाकड़ और पप्पू मरमट आये दिन विजय को धमका रहे थे. अभी कुछ दिन पूर्व ही दोनों सूदखोर उज्जैन विकास प्राधिकरण के कार्यालय में भी घुस आए थे और विजय को धमका कर गए थे. उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.









Source link