Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर8 घंटे पहले
मैदान में खड़ा लोडिंग वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
जानकी नगर क्षेत्र में खाली प्लॉट पर खड़े एक लोडिंग वाहन और दो दोपहिया वाहन देर रात अचानक धू-धूकर जल उठे। लोगों ने आग भभकती देख तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर टीम ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग में तीनों वाहन पूरी तरह से जल गए। आग किन कारणों से लगी, पुलिस इसका पता लगा रही है।
पुलिस के अनुसार आगजनी की घटना नवलखा बस स्टैंड के सामने स्थित जानकी नगर में हुई थी। आग में स्वाहा हुआ लोडिंग वाहन अनिल पिता लक्ष्मण सिंह निवासी तीन इमली का है। घर के बाहर जगह नहीं होने पर अनिल अपना लोडिंग वाहन छोटे भाई की कंपनी के सामने खाली पड़े मैदान में खड़ा किया करता था। रविवार को लॉकडाउन के कारण भी लोडिंग वहीं पर खड़ा हुआ था। रात करीब 1 बजे उसे सूचना मिली की उसका लोडिंग धू-धूकर जल रहा है। मौके पर पहुंचा तो फायर टीम आग बुझाने में व्यस्त थी। करीब एक हजार लीटर पानी की मदद से आग पर टीम ने काबू तो पा लिया, लेकिन अब बुझाने तक काफी नुकसानी हो चुका था। आग तेजी से फैलने की वजह से पास खड़ी दो बाइक भी चपेट में आ गईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच की और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला।
फायरकर्मियों के अनुसार नवलखा बस स्टैंड के सामने आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर फायर टीम मौके पर पहुंची, जहां पर एक छोटा हाथी वाहन और दो पहिया वाहन धू-धूकर जल रहे थे। इस पर तत्काल आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग किन कारणों से लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका है कि शरारती तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।