- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Collector Holds A Meeting With Social Institutions And Religious Leaders Of The City To Prevent Awareness Of Corona Infection And Vaccination
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम5 घंटे पहले
शहर की सामाजिक संस्थाओ के साथ जिला प्रशासन की बैठक
- शहर के लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सामाजिक संस्था और धर्मगुरु करेंगे अपील
- कोरोना वेक्सीनेशन के लिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बनाए जाएंगे वेक्सीनेशन सेंटर
रतलाम जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और वेक्सीनेशन को लेकर समाज में जागरूकता लाने के लिए आज सामाजिक संस्थाओं और धर्मगुरुओं के साथ जिला प्रशासन ने बैठक की है। कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने सामाजिक संस्थाओं के साथ शहर के जागरूक लोगों और धर्मगुरुओं से लगातार फेल रहे कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की है । कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता लाने और प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी भी शहर की सामाजिक संस्थाओं और जागरूक नागरिकों ने ली है। कलेक्टर ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और संगठनों के पदाधिकारियों को कोरोना वेक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस बैठक में अतिरिक्त वेक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने ,सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अलग-अलग जगह वेक्सिनेशन शिविर लगाने और दुकानों, निजी व्यावसायिक संस्थानों के 45 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ प्राइवेट दुकानों और संस्थानों को अपने सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों के वैक्सीनेटेड होने का लेटर चस्पा करना होगा। बैठक में कोरोना संक्रमित हुए गरीब मरीजों की मदद के लिए भी सामाजिक संस्थाएं आगे आई है ।जिसमें मरीजों के सिटी स्कैन और उन्हें दिए जाने वाले रेमडेसीविर के इंजेक्शन की व्यवस्था भी शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा की जा रही है।