- Hindi News
- Local
- Mp
- Rate Of Treatment Of Corona Fixed In Private Hospitals; If Charged More, Action Will Be Taken, CM Said Corona Spreaders Will Become Partners Of Sin
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में 4 अप्रैल को रिकार्ड 3398 कोरोना केस मिले हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार देर शाम समीक्षा बैठक की।
- संक्रमण दर भोपाल में 19% व इंदाैर में 15% पहुंची
- कोरोना मरीजों के लिए 10% अतिरिक्त बेड का इंतजाम
- हमीदिया अस्पताल को एक सप्ताह में मिलेंगे 50 वेंटिलेटर
मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 3398 केस मिले है। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण दर भोपाल में 19% पहुंच गई है। जबकि इंदौर में 15% दर्ज की गई। सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों के रेट तय कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मरीजों से सरकार द्वारा तय रेट से ज्यादा जार्च लिया गया तो कार्यवाही होगी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को देर शाम कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा की। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश के हर जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के इंतजाम को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री को बताया गया कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल के नए भवन में काेरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यहां वर्तमान में 20 वेंटिलेटर की व्यवस्था है, लेकिन एक सप्ताह में 50 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि RT-PCR टेस्ट के लिए भी तय दर से अधिक राशि न वसूली जाए। जिस तरह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है, उसे देखते हुए बड़े शहरों के साथ- साथ तहसील और ब्लाक स्तर पर भी पर्याप्त बेड की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों में यह विचार विकसित करना होगा। यदि हम मास्क नहीं लगाएंगे तो हम बीमारी फैलाने के पाप के भागी बनेंगे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ‘किल कोरोना-II’ अभियान आरंभ किया जाएगा।
प्राइवेट अस्पताल संचालकों से लिया फीडबैक
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों से बात कर उनका फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पहले ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन से चर्चा की। इसके बाद इंदौर के डॉ. भंडारी, एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल और पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल के संचालकों व डॉक्टर्स से बात की।
विवाह कार्यक्रम में निगाह रखें अफसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि शादी, विवाह के आयोजन में पर्याप्त सतर्कता की जरूरत है। विवाह आयोजनों के लिए अनुमति लेना और मेहमानों की संख्या को सीमित रखना आवश्यक है। विवाह आयोजन में कितने लोग किन-किन स्थानों से आएंगे, इसकी जानकारी भी आवश्यक रूप से ली जाए। यह संकट का समय है, बचाव के लिए इस प्रकार की बंदिश लगाना जरूरी है।
भोपाल में वैक्सीनेशन के लिए घर-घर दे रहे पीले चावल
बैठक में बताया गया कि भोपाल में कोविड वैक्सीनेशन के अंतर्गत 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनप लगवाने के लिए भोपाल जिले में एक अनूठी पहल की गई है। आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर निर्धारित उम्र के लोगों को पीले चावल देकर सेंटर पर आने का न्योता दे रही हैं। जिला प्रशासन के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगर निगम, पंचायत एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को समझाइश देकर प्रेरित किए जाने से वैक्सीनेशन की संख्या निरन्तर बढ़ रही है।
रतलाम में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी दुकानदारों का वैक्सीनेशन
रतलाम के ओआईसी अनुपम राजन ने बताया कि रतलाम में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी दुकानदारों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बड़वानी के ओआईसी विवेक पोरवाल ने बताया कि निजी अस्पतालों में एडवांस में बेड बुक कराने की जानकारी मिल रही है। वास्तविक पीड़ित व्यक्तियों को बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की जा रही है।