- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- In The New Kovid Ward Of Hamidia, The Divisional Commissioner Raged To See Unfinished Work, Neither Medicines Were Found In Store Room, Nor Table In Duty Room, Beds Also Missing From Ward Of 7th Floor.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल9 घंटे पहले
हमीदिया के नए कोविड डी-ब्लॉक में सोमवार दोपहर भी तैयारियां पूरी नहीं हाे सकीं।
- निर्माणाधीन बिल्डिंग में 240 बेड का कोरोना वार्ड आज से होना था शुरू
हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में 240 बेड कोविड मरीजों के लिए पांच दिन बाद भी उपलब्ध होना मुश्किल है। इससे पहले इसे 1 अप्रैल से शुरू करने की बात कही गई थी। वार्ड की तैयारियों को पूरा कर 5 अप्रैल से अस्पताल चालू करने का निर्णय लिया गया था। नई बिल्डिंग की तैयारियों को लेकर सोमवार को संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने दौरा किया। इस दौरान संभागायुक्त को कई खामियां मिलीं। किसी वार्ड में स्टोर रूम में दवा ही नहीं रखी थी, तो कहीं ड्यूटी रूम में टेबल नहीं मिला।
खास है, 7वें फ्लोर के वार्ड से कमिश्नर को बेड ही गायब मिले। इस संबंध में जब संभागायुक्त ने अधिकारियों से पूछा, तो वह एक दूसरे की तरफ देखने लगे। कोविड वार्ड की अधूरी तैयारियों को लेकर संभागायुक्त ने पीआईयू समेत अन्य सभी के अधिकारियों को फटकारा। बता दें, हमीदिया में प्रशासन कोरोना के 800 बेड बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। अभी यहां करीब 300 बेड ही कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध हैं।
बेतरतीब काम पर भी भड़के
पीआईयू की तरफ से वार्ड में एसी लगाने का काम चल रहा था। यहां संभागायुक्त पहुंचे, तो बेड अस्त व्यस्त पड़े थे। संभागायुक्त ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि आपका आपस में सामंजस्य कैसा है? अब इन बेडों को ठीक कौन करेगा। संभागायुक्त ने पीआईयू के अधिकारियों से कहा कि आप लोगों के पास काम करने की प्लानिंग नहीं है। आप बेतरतीब काम कर रहे हैं।
तगड़ा सबक सिखाउंगा
कोविड वार्ड में डॉक्टरों के चेंजिंग रूम में लाइट, पंखे और सफाई करने के संभागायुक्त ने दो दिन पहले निर्देश दिए थे। निरीक्षण के दौरान रूम के हालात जस के तस थे। इस पर संभागायुक्त ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पीआईयू और सफाई एजेंसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि तुम्हें तगड़ा सबक सिखाऊंगा। तुमसे कोई काम नहीं होता।
पीआईयू अधिकारी और अधीक्षक भिड़े
संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कई खामियां देखीं। इसे लेकर अधिकारी भी सफाई देने लगे। कमियां और खामियां को लेकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने लगे। इसे लेकर हमीदिया अधीक्षक आईडी चौरसिया और पीआईयू अधिकारी अशोक शर्मा संभागायुक्त के सामने ही एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने लगे।
अधूरे वार्ड में पहुंचे चार कोरोना पॉजिटिव
रविवार को हमीदिया अस्पताल की नई अधूरी बिल्डिंग के वार्ड कोरोना पॉजिटिव को भर्ती करने भेज दिया गया। खास है, चारों मरीज लिफ्ट से पांचवें फ्लोर पर भी पहुंच गए। वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने मरीजों को वार्ड शुरू नहीं होने की तैयारी की बात कहकर नीचे भेजा और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद चारों मरीजों को एंबुलेस से टीबी अस्पताल में बने वार्ड में भर्ती कराया गया।