चोर गिरफ्त में आए: व्यापारी का काउंटर से बैग लेकर भागे बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, एक लाख रुपए, 5 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद

चोर गिरफ्त में आए: व्यापारी का काउंटर से बैग लेकर भागे बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, एक लाख रुपए, 5 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सराफा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्त में लिया।

सराफा मार्केट में रिचार्ज की दुकान से बैग चुराकर भागने वाले दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। आरोपियों से पुलिस ने चोरी के बैग सहित एक लाख रुपए और 5 मोबाइल बरामद कर लिए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से रूट को ट्रैककर आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गोमटगिरी गांधीनगर से पकड़ा।

सराफा थाना पुलिस के अनुसार 10 मार्च 2021 को फरियादी संकेत गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके पिता रात 9 बजे अपनी रिचार्ज और किओस्क की दुकान बंद कर रहे थे। गेट पर ताला लगाने के लिए उन्होंने बैग को पास में बाहर की ओर रख दिया। जैसे ही ताला लगाकर उन्होंने बैग उठाने की कोशिश की, उन्हें बैग नजर नहीं आया। काफी तलाशने के बाद जब बैग नहीं मिला तो वे थाने पहुंचे।

पुलिस ने मामले में को जांच में लिया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें दो लड़के दुकान की बगल वाली शटर में से काउंटर पर से बैग उठाते दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी से उन्हें ट्रैस किया तो उनकी गोमटगिरी गांधी नगर में लोकेशन मिली।

इस पर मुखबीर को एक्टिव किया गया। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर संदीप पिता महादेव दाभाड़े निवासी गोमटगिरी मल्टी गांधीनगर और राजू पिता रमेश बरडे निवासी ग्राम हिवरखेड अकोला महाराष्ट्र को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया। उन्होंने चोरी का बाद बैग, उसमें मौजूद दस्तावेज, 5 मोबाइल और करीब 1 लाख रुपए पुलिस को सौंपे।

खबरें और भी हैं…



Source link