Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
धार11 घंटे पहले
तारापुर घाट पर डॉक्टर को तेंदुए सड़क पर दिखा।
परिवार के साथ धरमपुरी से धार कार से लौट रहे आयुर्वेदिक डॉक्टर का परिवार तब हैरत में पड़ गया, जब उनकी कार के सामने एक तेंदुआ आ गया। तारापुर घाट पर तेंदुआ सामने आते ही उन्होंने गाड़ी रोक ली। करीब पांच मिनट तक तेंदुआ सड़क पर ही बैठा रहा। इसके बाद वह जंगल की ओर चला गया। इसका वीडियो भी डॉक्टर ने बना लिया। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। वन विभाग ने लोगों को तारापुर सड़क पर अकेले नहीं जाने की हिदायत दी है।
रविवार देर रात डॉ. आरसी मुवेल परिवार के साथ धरमपुरी से धार की ओर कार से आ रहे थे। रात में वह तारापुर घाट पर पहुंचे ही थे कि सड़क पर तेंदुआ आकर बैठ गया। यह देख डॉ. मुवेल ने 10 फीट पहले गाड़ी रोक दी। परिजन तेंदुए को देखकर घबरा गए। डॉ. मुवेल ने वाहन की हेड लाइट चालू रखी, फिर मोबाइल से तेंदुए की तस्वीर ओर वीडियो बनाया। डाॅ. मुवेल ने वीडियो को शेयर भी किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पत्नी, दो बच्चे भी साथ थे। इस दौरान कोई वाहन वहां से गुजर नहीं रहा था।
बता दें कि धार जिले में तेंदुए के हमले की घटना हो रही हैं। जंगल में तेंदुए शहर की ओर लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों भेरूघाट के जंगल गंधवानी के समीप तेंदुए की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई थी। वहीं, दो दिन पूर्व रिगनोद के समीप तेंदुए ने बकरी का शिकार किया, फिर खेत पर आ गया था। डीएफओ अक्षय राठौर ने बताया, रिगनोद में पिंजरे लगाकर रेस्क्यू जारी है। तारापुर सड़क पर तेंदुआ आ जाने जानकारी मिली है। जंगल में अकेले न जाएं।
-
वृद्ध की मौत पर घिरे ऊर्जा मंत्री: कैंसर रोगी ने घर में जिस कील पर दवाई का टाइम टेबल टांगा, उसी पर फंदा बनाकर दी जान; बेटा बोला- मदद मांगने पर मंत्री के गार्ड भगा देते थे
- कॉपी लिंक
शेयर
-
MP में काेरोना की खतरनाक चाल: रिकाॅर्ड 3,398 नए केस, 15 मौतें; संक्रमण दर 11%, पिछले सप्ताह 18,727 संक्रमित मिले, एक्टिव केस 7,504 बढ़े
- कॉपी लिंक
शेयर
-
उज्जैन में दंपती ने किया सुसाइड: 8 बाय 8 के कमरे में पंखे पर लटके मिले पति-पत्नी, दो साल पहले हुई थी शादी, किसी को नहीं पता क्यों उठाया यह कदम
- कॉपी लिंक
शेयर
-
भोपाल में 3 साल की बच्ची किडनैप!: पड़ोसी दंपती गोद लेना चाहता था, बच्ची के माता-पिता ने मना किया तो खिलाने के बहाने घर से ले गए, लौटे ही नहीं
- कॉपी लिंक
शेयर