Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर36 मिनट पहले
बाइक के टकराने से कार के पीछे का कांच फूट गया
एबी रोड पर रविवार शाम राजेंद्र नगर क्षेत्र में पर्यटन राज्य मंत्री उषा ठाकुर के काफिले में दो बाइक सवार घुस गए। वे इतनी तेज रफ्तार में थे की मंत्री की गाड़ी से टकराए और गाड़ी का पिछला कांच भी फूट गया। हादसे के बाद वे बाइक उठाकर भाग गए। मंत्री और उनके ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन कांच फूटने के बाद वे रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचीं थी ।
ASP प्रशांत चौबे के मुताबिक घटना आइपीएस कॉलेज के सामने की है। चालक ने पुलिस को बताया वह मंत्री ठाकुर को लेकर महू से इंदौर की तरफ आ रहा था। जैसे ही स्पीड ब्रेकर पर कार (MP 02 AV 6521) धीरे की पीछे से बाइक सवार युवक घुस गए। पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे। टक्कर से बाइक सवार घायल हुए थे। मंत्री की गाड़ी और उसके आगे पुलिस की गाड़ी देख बाइक सवार घबरा गए और भाग गए। TI के मुताबिक CCTV फुटेज निकाल कर बाइक सवारों की पहचान की जा रही है।