- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Bulldozer Of Administration Over Illegal Colony At Satarunda, Ratlam, BJP Leader Is Under Construction Colony
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम
- ग्राम पंचायत क्षेत्र में बिना अनुमति अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने की कार्यवाही
रतलाम के सातरूंडा चौराहा स्थित निर्माणाधीन कॉलोनी पर आज सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला है। रतलाम जनपद के रत्तागढ़ खेड़ा ग्राम पंचायत की शिकायत पर ग्रामीण एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने आज सुबह अवैध कॉलोनी के निर्माण को ढहा दिया। सातरुंडा स्थित कॉलोनी भाजपा नेत्री पदमा जायसवाल और दिनेश जायसवाल की बताई जा रही है।
इन्हें ग्राम पंचायत द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण का नोटिस दिया गया था। प्रशासन की कार्यवाही को लेकर भाजपा नेत्री पदमा जायसवाल का कहना है कि ग्राम पंचायत और प्रशासन ने नोटिस की समय सीमा पूर्ण होने के पहले ही निर्माण तोड़कर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की है।
वहीं स्थानीय प्रशासन के अफसरों के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा अवैध कॉलोनी के निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की गई है। पुलिस और प्रशासन के अफसर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर उपस्थित हुए थे। ग्राम पंचायत क्षेत्र में बन रही निर्माणाधीन कॉलोनी के निर्माण तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम ने बाउंड्री वॉल और मुख्य द्वार तोड़ कर कार्यवाही पूर्ण कर ली है।