- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Brother Was Going To Leave Sister In Law, Speeding Vehicle Crushed Him, Death Of Two Cousins, Sister’s Condition Serious
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चचेरे भाई पहले टिंकू और गुलाबी शर्ट में मोनू माहौर।
- झांसी रोड पर मालवा कॉलेज के पास सोमवार सुबह हुआ हादसा
बहन को ससुराल छोड़ने जा रहे दो चचेरे भाइयों को नहीं पता था कि रास्ते में रफ्तार मौत बनकर उनका इंतजार कर रही है। वाहनों पर सवार होकर वह घर से निकले थे। झांसी रोड पर एक तेज रफ्तार कार उनको रौंदते हुए निकल गई। हादसे में एक बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है, जबकि स्कूटर सवार दोनों युवतियां घायल हुई हैं। घटना सोमवार सुबह 11 बजे झांसी रोड की है। बिलौआ पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

JAH के ट्रॉमा सेंटर में घायल पड़ी फूलवती, उसे होश नहीं आया है। मीना की हालत भी गंभीर है।
जनकगंज थाना क्षेत्र के तारागंज निवासी मोनू (18) पुत्र ओमप्रकाश माहौर 12वीं का छात्र था। सोमवार सुबह वह अपनी बहन फूलवती को उसकी ससुराल करैरा छोड़ने जा रहा था। एक बाइक पर मोनू उसका चचेरा भाई टिंकू माहौर (24) सवार था, जबकि एक्टिवा पर बहन फूलवती और अन्य रिश्तेदार मीना बैठी थी। बाइक मोनू और एक्टिवा फूलवती चला रहे थे।
वह झांसी रोड पर सिथौली निकलने के बाद मालवा कॉलेज के सामने पहुंची ही थी, तभी तेज रफ्तार कार के चालक ने पहले मोनू की बाइक में टक्कर मारी, जिससे मोनू हवा में उछला। वाहन चालक उसे कुचलता हुआ आगे जा रही एक्टिवा में भी टक्कर मार गया। हादसे में मोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके साथ सवार टिंकू और उसकी बहन फूलवती व मीना घायल हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल पहुंचाया। जयारोग्य अस्पताल में टिंकू ने भी दम तोड़ दिया। मीना और फूलवती घायल हैं। उनकी हालत गंभीर है। पुलिस ने दोनों शवों को निगरानी में लेकर पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम कराया गया है।
मौत की खबर से पसरा मातम
तारागंज में जब हादसे की खबर पहुंची, तो परिजन परिजन बेसुध हो गए। किसी तरह परिवार के पुरुष सदस्य अस्पताल पहुंचे। यहां परिवार के दो जवान बेटों के शव देखकर आंसू फूट पड़े। फूलवती व मीरा का भी उपचार चल रहा है।
हादसे के बाद गाड़ी लेकर भाग गया आरोपी
हादसे के बाद आरोपी चालक ने वाहन नहीं रोका। रुक कर मदद करने के बदले वह भाग गया। मामले का पता चलते ही बिलौआ, सिरोल और झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पीएम हाउस और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों के होश में आने के बाद वाहन का पता चल सकेगा।