- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Father Raped 11 year old Daughter Of Mother Without Rape For Two Months, Incident With Police With The Help Of Village Woman, Police Caught The Accused In Village Reach
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- बांदेरी थाना क्षेत्र के ग्राम चकेरी की घटना, परेशान होकर पीड़िता ने पहले सहेली और फिर ग्राम की महिला को सुनाई आपबीती
सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम चकेरी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पिता ने ही अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार किया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
सूचना के अनुसार चकेरी निवासी 11 वर्षीय नाबालिग ने अपने ही पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया है। थाने में शिकायत करते हुए पीड़िता ने बताया मां की करीब छह वर्ष पहले मौत हो चुकी है। घर में 12 वर्षीय बड़ा भाई और 9 साल का छोटा भाई है। इसी का फायदा उठाकर पिता पिछले करीब दो माह से बलात्कार कर रहा था। 2 अप्रैल को भी पिता ने अपनी बेटी के साथ बलात्कार किया। पिता की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित बेटी ने अपनी सहेली को आपबीती सुनाई। सहेली ने थाने में रिपोर्ट करने की बात कही। लेकिन पुलिस थाना ग्राम से दूर होने के कारण वह शिकायत नहीं कर पाई।
इस पर पीड़िता ने ग्राम की एक महिला को घटनाक्रम की जानकारी दी। महिला ने नाबालिग की कहानी सुन तुरंत पुलिस को फोन लगाकर सूचना दी। खबर मिलते ही बांदरी पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की शिकायत सुनी। शिकायत के आधार पर आरोपी 38 वर्षीय पिता के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है। बांदरी थाना के एसआई सतेंद्र गुर्जर ने बताया 11 वर्षीय नाबालिग की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।