- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Patwari Took A Bribe Of Five Thousand In Lieu Of Partitioning The Land, The Lokayukta Team Caught Red Handed As Soon As The Complainant Waved His Head.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्रवाई करती लोकायुक्त टीम, लाल घेरे में आरोपी पटवारी देवेंद्र।
- पन्ना जिले के हरदुआ उप तहसील परिसर में पटवारी के शासकीय आवास पर लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई
पन्ना जिले की उप तहसील परिसर स्थित शासकीय आवास में रिश्वत लेते हुए सोमवार को लोकायुक्त सागर की टीम ने पटवारी को रंगेहाथ पकड़ा है। पटवारी जमीन का बंटवारा कराने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। मामले में लोकायुक्त टीम पटवारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सूचना के अनुसार शिकायतकर्ता सुरसिंह पिता कामता प्रसाद लोधी निवासी हरदुआ पन्ना ने 25 मार्च को सागर पहुंचकर लोकायुक्त एसपी से हल्का नंबर एक चंद्रावर के पटवारी देवेंद्र पिता बाबूलाल प्रजापति द्वारा जमीन का बंटवारा कराने के एवज में पांच हजार की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। शिकायत में रिश्वत की मांग के संबंध में साक्ष्य भी पेश किए। मामले में लोकायुक्त की टीम ने साक्ष्यों के आधार पर मामले की पड़ताल की। पुष्टि होते ही सोमवार को सागर लोकायुक्त की टीम कार्रवाई के लिए पन्ना पहुंची।
कार्रवाई के दौरान शिकायतकर्ता सुरसिंह को तैयार किया और रिश्वत के पैसे देने के बाद इशारा करने के संबंध में बताया। इसके बाद सुरसिंह रिश्वत के पांच हजार रुपए लेकर पटवारी देवेंद्र के आवास पर पहुंचा। पटवारी को रिश्वत के पांच हजार रुपए दिए। पटवारी द्वारा रिश्वत के रुपए लेते ही शिकायतकर्ता सुरसिंह ने सिर पर हाथ घुमाया। सिर पर हाथ देख लोकायुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर पटवारी देवेंद्र को रिश्वत के रुपयों के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। हाथ धुलवाए तो लाल हो गए।
लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया पटवारी देवेंद्र प्रजापति जमीन का बंटवारा करने के एवज में शिकायतकर्ता से पांच हजार की रिश्वत मांग रहा था। उसे पांच हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।