रीवा में बेखौफ माफिया: थाने में शराब कारोबारी के गुर्गों ने दी धमकी- शराब पकड़कर गलती कर रहे हो, लाइन अटैच करा देंगे

रीवा में बेखौफ माफिया: थाने में शराब कारोबारी के गुर्गों ने दी धमकी- शराब पकड़कर गलती कर रहे हो, लाइन अटैच करा देंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • The Liquor Baron’s Henchmen Said To The Constable You Are Looking Too Big By Holding The Liquor, Now I Will Attach The Line

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मनगवां थाने की फाइल फोटो

  • मनगवां थाना के आरक्षकों ने पकड़ती थी दो पेटी शराब, एक तस्कर फरार, दूसरे ने दी धमकी

मनगवां थाना परिसर में पहुंचकर शराब कारोबारी के गुर्गों ने पुलिसकर्मियों को धमकी दी है। कहा- शराब पकड़कर तुम बड़ी गलती कर रहे हो। हम लोगों को जानते नहीं हो। सोमवार को सूरज ढलने से पहले ही लाइन अटैच करा दूंगा। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा फरार है।

बता दें कि इन दिनों रीवा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी जोरों पर है। पुलिस की कार्रवाई की बावजूद नशे के कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।

ये है मामला
दरअसल, रविवार शाम दो पुलिस आरक्षकों को बाइक से अवैध शराब के तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी। पुलिसकर्मी अपने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर बताए स्थान पर पहुंचे। जहां दो युवक बाइक में शराब लादकर डिलीवरी देने जा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, तो एक तस्कर बाइक छोड़कर भाग गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने दो पेटी शराब समेत दबोच लिया। इसके बाद आरोपी और जब्त शराब को पुलिस थाने लेकर पहुंची। यहां श्रवण पाण्डेय पिता तेजपाल पाण्डेय निवासी लौर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। मौके से भागे दूसरे आरोपी ने शराब कारोबारी को इसकी सूचना दी। इसके बाद शराब कारोबारी अपने गुर्गों के साथ थाने पहुंच गया। यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकी देते हुए लाइन अटैच करा देने की बात कही।

पकड़े जाने पर दिखा रहे थे गुस्सा
मनगवां थाना प्रभारी उप निरीक्षक यूवी सिंह ने बताया, जिस समय आरोपी आए थे। उस समय थाने में नहीं था। पकड़े जाने से शराब कारोबारी के गुर्गे नाराज थे, ​इसलिए धमकी दे रहे थे। इनकी धमकियों का पुलिस पर असर नहीं है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक गिरफ्तार हो चुका है, जबकि दूसरा फरार है।

खबरें और भी हैं…



Source link