लॉकडाउन: लश्कर में सभी बाजार बंद रहे, मुरार में कपड़ा बाजार और हजीरा में खुली रही सब्जी मंडी

लॉकडाउन: लश्कर में सभी बाजार बंद रहे, मुरार में कपड़ा बाजार और हजीरा में खुली रही सब्जी मंडी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • All Markets Were Closed In Lashkar, Textile Market In Murar And Vegetable Market Remained Open In Hazira

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सिर्फ मुख्य बाजारों में रही सख्ती, कई क्षेत्रों में खुलती और बंद होती रहीं दुकानें

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने रविवार के लॉकडाउन में सख्ती के आदेश बेशक जारी कर दिए हों। लेकिन फील्ड में ये आदेश पूरी तरह अमल में नहीं दिखे। जिला प्रशासन एवं पुलिस अफसर शहर की सड़कों पर भी घूमे और इसका असर सिर्फ इतना रहा कि जिन क्षेत्रों में अधिकारियों की गाड़ी घूमीं।

वहां दुकानों के शटर बिल्कुल नहीं खुल पाए। महाराज बाड़ा, दौलतगंज, सराफा बाजार, नई सड़क, हजीरा, किलागेट, सदर बाजार, मुरार थाना रोड के बाजार बंद ही रहे। लेकिन उपनगर ग्वालियर व मुरार के कुछ क्षेत्रों के बाजारों में दुकानों के शटर सुबह से रात तक खुलते-बंद होते रहे। जिससे इन हिस्सों में लोगों की भीड़ भी जुटी।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी इंसीडेंट कमांडर्स को पुलिस के साथ मिलकर अपने क्षेत्र में सख्ती करके रखनी थी। जहां तक रिपोर्ट आई है सख्ती अपनाई गई है। फिर भी यदि कोई ढील रही है तो आगे से और सख्त व्यवस्था रखी जाएगी।

41 को खुली जेल, निबंध लिखवाए
खुली जेल अभियान के नोडल अधिकारी राजीव सिंह के मुताबिक रविवार को 41 लोगों को अलग-अलग स्थानों पर बिना मास्क पकड़ा। इनको स्टेडियम में बनी खुली जेल भेजा गया। अब तक 251 लोगों को खुली जेल भेजा जा चुका है। वहीं अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य के मुताबिक इंसीडेंट कमांडरों ने अपने-अपने क्षेत्र में बिना मास्क घूमने वाले 606 लोगों को रोका।

इनसे 51 हजार 700 रुपए की वसूली की गई। उधर, रविवार को लॉकडाउन आगे भी जारी रहेगा। चूंकि 22 अप्रैल से शादियां प्रारंभ हो रही हैं, इसलिए अधिकतर बाजारों में मंगलवार को साप्ताहिक छुट्‌टी वाले दिन दुकानें खुली रहेंगी।

टेंपो बंद होने से ट्रेन से आने वाले यात्री पैदल घर तक गए
लॉकडाउन होने के कारण रविवार को शहर में टेंपो का संचालन बंद रहा। इससे ट्रेनों से रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को गंतव्य स्थान तक जाने के लिए पैदल जाना पड़ा।
टीम देखी तो दुकान बंद कर भागे लोग, 23 का किया चालान
लॉकडाउन में एसडीएम पुष्पा पुषाम शाम को गोले का मंदिर चौराहे पर पहुंची। वहां लोग दुकानें खोलकर व्यापार कर रहे थे। जब उन्होंने चालान काटने शुरू किए तो कुछ दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले। टीम ने 23 दुकानदारों से 1950 रुपए का जुर्माना वसूला।

बीएसएफ में प्रशिक्षण लेने आए टीकमगढ़, सागर, हाेशंगाबाद के जेल अफसराें सहित छह संक्रमित

बीएसएफ टेकनपुर में सात लोगों को कोरोना हो गया है। इसमें प्रशिक्षण के लिए आए टीकमगढ़ जेल अधीक्षक, सागर की सहायक जेल अधीक्षक, होशंगाबाद के सहायक जेल अधीक्षक प्रमुख हैं। इसके अलावा बीएसएफ के प्रधान आरक्षक व उनकी पत्नी,आरक्षक व एक अन्य शामिल है। दो संक्रमित पहला टीका लगवा चुके हैं, जबकि तीन कोरोना से बचाव के लिए दूसरा टीका लगवा चुके हैं।
दोनों टीका लगवाने के बाद जीआरएमसी के असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 3 डॉक्टर संक्रमित
जीआरएमसी के स्किन रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर दो टीका लगने के बाद भी रविवार को संक्रमित हो गए। न्यूरोसर्जरी विभाग का एक जूनियर डॉक्टर, संक्रमण की चपेट में आए हैं। चिकित्सक का कहना है कि वह 19 मार्च को दूसरा टीका लगवा चुके हैं। वहीं हरीशंकरपुरम निवासी स्त्री रोग विशेषज्ञ दूसरा टीका लगवाने के एक माह बाद संक्रमित हो गई हैं।

केआरएच के स्त्री रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आई है। वह पहला टीका लगवा चुकी हैं। इसके अलावा दो मेडिकल स्टूडेंट भी कोरोना हो गया है। वहीं इंदौर से लौटी महिला और मथुरा से लौटे नया बाजार निवासी वृद्ध संक्रमित हो गए। दोनों कोरोना का पहला टीका लगवा चुके हैं। रिटायर्ड ऑडिट ऑफिसर व उनकी पत्नी भी संक्रमित है।

खबरें और भी हैं…



Source link