- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- More Than 900 Houses Have Been Distributed In The City In 10 Years, Birds From Banswara In Salana Have Inhabited
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- पक्षियों की सुरक्षा के लिए बांटे जा रहे हैं फ्री में घरौंदे, इस साल अब तक 60 घरौंदों का वितरण किया
गर्मियों में पक्षियों की सुरक्षा के लिए लोग कुछ न कुछ जतन करते हैं। कोई दाना डालता है तो कोई सकोरे मंे पानी की व्यवस्था करता है। कई लोगों द्वारा सकोरे भी बांटे जाते हैं। घरों की छत पर दाना-पानी की व्यवस्था कर पक्षियों को बचाने के लिए कई लोग प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही शहर व जिले के सैलाना में रहवासी द्वारा घरौंदे फ्री दिए जा रहे हैं। इसमें पक्षियों को सुरक्षित बैठने के साथ ही दाना-पानी की व्यवस्था भी रहती है, ताकि पक्षी इसमें बैठकर गर्मी में राहत ले सकें। विनोबा नगर निवासी पं. संजयशिवशंकर दवे पिछले 10 सालों से बसंत ऋतु के आगमन पर पक्षियों के लिए लकड़ी के घरौंदे (पक्षी के घर) बना कर ईष्ट-मित्रों के साथ जो लेने आ रहे हैं उन्हें बांट रहे हैं। अभी तक 900 से ज्यादा घरौंदे बांट चुके हैं। हर साल 70 से 100 घरौंदे बांटते हैं। इस साल अभी तक 60 घरौंदे बांट दिए है। इस साल से उन्होंने घरौंदे लेने के लिए आने वाले को बनाना भी सीखा रहे, ताकि वे अपने स्तर पर बनाकर बांटे। पं. दवे ने बताया उनके इस कार्य में राजेंद्र कौशल, लोकेंद्र सिंह उदावत, चरनजीत सिंह, ललित शर्मा, दिलीप समरवाल जैसे युवा वर्ग भी सहयोग कर रहे हैं।
दाने पानी चुगने का है इंतजाम
सैलाना के नितेश सोनी भी इस साल से घरौंदे बांटना शुरू कर रहे हैं। उन्होंने बांसवाड़ा (राज.) में घरौंदे बनाने का ऑर्डर दिया है। एक बाय एक के इस घरौंदे में पक्षी के बैठने, दाना-पानी चुगने का पर्याप्त स्थान है। घरौंदे के आस-पास घास लगाने के कारण गर्मी के समय में इसमें ठंडक रहेगी। उन्होंने बताया उन्होंने 200 घरौंदे बनाने का आॅर्डर दिया है। बनकर तैयार होकर आने पर उन्हें बांटा जाएगा।
बीमारी को हरता है पक्षियों का घरौंदा
निसंतान दंपतियों के लिए चिड़िया का घोंसला घर में लगाना सर्वोत्तम लाभप्रद माना गया है। जब चिड़िया उस घोंसले में अंडे देती है और अंडों से निकलकर बच्चे बड़े होकर उड़ जाते हैं तो उन पक्षियों के भीतर से निकली सकारात्मक ऊर्जा आपके घर में निसंतान दंपती को संतान की प्राप्ति ना करवाएं, यह कदापि संभव नहीं है। पं. दवे ने बताया घर में स्थित पितृदोष का क्षमन व असाध्य रोगों में भी लाभ की प्राप्ति होती हैं।
राशि अनुरूप पक्षियों को डालें दाने
मेष- ज्वार, बाजरा वृषभ- चावल मिथुन-खड़ी मूंग भिगोकर कर्क- चावल, बिस्किट सिंह- गेहूं , थूली कन्या- मूंग की दाल तुला- चावल वृश्चिक- बाजरा , ज्वार धनु-चनादाल भिगोकर मकर- बाजरा, रोटी कुम्भ- बाजरा व मक्का भिगोकर मीन- थूली, चना दाल