हमीदिया भंडार केंद्र का जिम्मा अयोग्य के हाथ!: हमीदिया के फार्मासिस्टों का अधीक्षक को पत्र- भंडार प्रभारी को प्रशासनिक कार्य का अनुभव नहीं, यदि कोई अनियमितता हुई तो हम जिम्मेदार नहीं

हमीदिया भंडार केंद्र का जिम्मा अयोग्य के हाथ!: हमीदिया के फार्मासिस्टों का अधीक्षक को पत्र- भंडार प्रभारी को प्रशासनिक कार्य का अनुभव नहीं, यदि कोई अनियमितता हुई तो हम जिम्मेदार नहीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Letter To Superintendent Of Pharmacists Of Hamidia Store In charge With No Experience Of Administrative Work, We Are Not Responsible If There Is Any Irregularity

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हमीदिया अस्पताल के केन्द्रीय औषधि भंडार केन्द्र के फार्मासिस्टों ने अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा- भंडार प्रभारी के मार्गदर्शन में कोई अनियमितता हुई तो भंडार कर्मी जिम्मेदार नहीं होंगे।

कोरोना काल में प्रदेश के सबसे बड़े हमीदिया अस्पताल के केन्द्रीय औषधि भंडार के प्रभारी डॉ. संजीव जयंत की योग्ता को लेकर सवाल खड़े हो गए। इस संबंध में केंद्रीय औषधि भंडार के फार्मासिस्टों ने अस्पताल के अधीक्षक आईडी चौरसिया को पत्र लिखा है। इसमें उनके द्वारा लिखा गया है कि डॉ. संजीव जयंत खुद प्रशासकीय कार्य का अनुभव नहीं होने की बात उनसे मौखिक रूप से करते है। साथ ही यह भी कहते है कि इस संबंध में उन्होंने अधीक्षक को लिखित में बता दिया है और पद मुक्त करने की मांग की है। इस मामले में जब भास्कर ने डॉ. संजीव जयंत से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा। वहीं, अस्पताल के अधीक्षक आईडी चौरसिया का कहना है कि अब सब कुछ ठीक है। सभी सामंजस्य के साथ काम कर रहे है।

क्या लिखा है पत्र

केन्द्रीय औषधि भंडार के फार्मासिस्टों ने अधीक्षक को भेजे पत्र में लिखा है कि प्रभारी अधिकारी डॉ. संजीव जयंत भंडार के कार्य के प्रशासकीय कार्य का अनुभव न होने से बार-बार अवगत करा रहे है। उनके द्वारा मौखिक रूप से भी अवगत कराया जा रहा है कि मेरे द्वारा लिखित में अधीक्षक को सूचित किया जा चुका है कि मुझे भंडार एवं क्रय संबंधी कार्य अनुभव नहीं है। मुझे भंडार के कार्य से मुक्त किया जाए।

केन्द्रीय औषधि भंडार के प्रभारी अधिकारी डॉ. संजीव जयंत के मौखिक रूप से भंडार एवं क्रय संबंधी कार्यों के लिए अनुभवों की कमी स्वीकार करने के बाद प्रभारी अधिकारी के साथ भंडार के समस्त कर्मी कार्य करने में असमर्थ है।

उन्होंने अधीक्षक को अवगत कराते हुए लिखा है कि प्रभारी अधिकारी संजीव जयंत के मार्गदर्शन में भंडार में यदि कोई अनियमितता होती है तो भंडार कर्मी जिम्मेदार नहीं होंगे।

इसलिए प्रमुख है यह पद

हमीदिया अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए बेडों की संख्या 540 करने जा रहा है। इसे आगे बढ़ाकर 800 बेड तक करना है। यहां के लिए दवा, सामग्री, उपकरण सभी खरीदी की जिम्मेदारी केन्द्रीय औषधि भंडार पर ही है। इसके अलावा देयकों का सत्यापन समेत अन्य काम भी है।

कुछ समय पहले का मामला, अब सब कुछ ठीक

“ कुछ समय पहले का मामला है। अब ऐसी कोई बात नहीं है। सभी सामंजस्य के साथ काम कर रहे है। ”– आईडी चौरसिया, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल।

खबरें और भी हैं…



Source link