- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Kovid In charge Of Rewa District, Dr. Pallavi Jain Inspected Vaccination Centers, Asked District Administration To Focus Only On Vaccination
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सतना कलेक्टोरेट सभागार की बैठक में शामिल कोविड प्रभारी डॉ. पल्लवी जैन गोविल।
- कलेक्टोरेट सभागार में कोविड प्रोग्राम की समीक्षा की
- जनजातीय कार्य विभाग की प्रमुख सचिव को सतना और रीवा का बनाया गया है कोविड प्रभारी
जनजातीय कार्य विभाग की प्रमुख सचिव व रीवा की कोविड प्रभारी डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने सोमवार को वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया। हेल्थ विभाग के दावों की नब्ज टटोलते हुए पीएस ने कहा कि रीवा शहर के वैक्सीनेशन सेंटरों में अच्छी तैयारी है, इसीलिए रीवा का वैक्सीनेशन के मामले में प्रदेश में पांचवां स्थान है। यहां शुरुआत के दो दिन लक्ष्य के हिसाब से कम लोगों ने टीकाकरण कराया, लेकिन तीसरे दिन से लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण किया गया। ऐसे में टीके का स्टाॅक ही खत्म हो गया।
उम्मीद है, सोमवार शाम तक 37 हजार वैक्सीन शहर में पहुंच जाएंगी। जहां तक वैक्सीन के शॉर्टेज की बात है, तो कोरोना टीका केन्द्र सरकार उपलब्ध कराता है। जहां प्रदेश के सभी जिलों के लिए लक्ष्य निर्धारित है। जैसे-जैसे वैक्सीन मिल रही है। उसी हिसाब से टीकाकरण चल रहा है। साथ ही, उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने आम जनता से मास्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी बात कही।
मेडिकल कॉलेज में समीक्षा बैठक ली
बता दें, सोमवार को पीएस व कोविड प्रभारी डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने सुबह पहले सतना के वैक्शीन सेंटरों का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टोरेट सभागार में कोविड प्रोग्राम की समीक्षा की। फिर उन्होंने रीवा पहुंचकर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण कर मेडिकल कॉलेज में समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर प्रभारी संभागायुक्त व कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, एसपी राकेश सिंह, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, एसएस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज इंदुलकर, सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता, एसजीएमएच अधीक्षक डॉ. शशिधर गर्ग, एसडीएम फरहीन खान, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी, तहसीलदार यतीश शुक्ला सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।