होटल में बैठा कर खाना खिलाने पर होटल सील: होटल में बिठाकर खिला रहे थे ग्राहकों को खाना, प्रशासन ने होटल किया सील, धारा 188 में प्रकरण भी हुआ दर्ज

होटल में बैठा कर खाना खिलाने पर होटल सील: होटल में बिठाकर खिला रहे थे ग्राहकों को खाना, प्रशासन ने होटल किया सील, धारा 188 में प्रकरण भी हुआ दर्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Sitting In The Hotel, Feeding The Customers, The Administration Sealed The Hotel, The Case Was Also Registered In Section 188

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रशासन ने होटल किया सील

  • प्रशासन की टीम ने रतलाम के स्टेशन रोड क्षेत्र में की कार्यवाही
  • बढ़ते संक्रमण की वजह से होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को करना है टेक अवे नियम का पालन

रतलाम शहर में वीकेंड लॉकडाउन के बाद खाने-पीने और मौज मस्ती के लिए लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। मास्क नहीं लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर लापरवाह लोगों पर पुलिस और प्रशासन की स्पॉट फाइन और ओपन जेल भेजने की कार्यवाही जारी है। वहीं आज रात स्टेशन रोड क्षेत्र में होटलों और रेस्टोरेंट की चेकिंग में प्रशासन की टीम ने नेशनल होटल में अंदर बैठा कर खाना खिलाने पर होटल संचालक के विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।वही होटल को भी आगामी 24 घंटों के लिए सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि रतलाम शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते धारा 144 लागू की गई है वहीं होटल रेस्टोरेंट्स और खाने-पीने के स्टॉल पर टेकअवे का नियम लागू किया गया है। लेकिन शनिवार और रविवार के लॉकडाउन खुलने के बाद शहर के होटल और रेस्टोरेंट पर लोगों की एक बार फिर आवाजाही शुरू हो गई है। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर सख्त कार्यवाही की है।

खबरें और भी हैं…



Source link