19 साल की उम्र में बन गया वाहन चोर: भीड़ में खड़ी बाइक की हैंडल का लॉक तोड़कर करता था चोरी, छह बाइक जब्त

19 साल की उम्र में बन गया वाहन चोर: भीड़ में खड़ी बाइक की हैंडल का लॉक तोड़कर करता था चोरी, छह बाइक जब्त


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वाहन चोर से छह बाइक बरामद, गढ़ा पुलिस की कार्रवाई।

  • गढ़ा पुलिस ने दबोचा, छह क्षेत्रों से चुराई थी बाइक

गढ़ा पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर छह चोरी की बाइक भी जब्त की हैं। आरोपी भीड़ में जाकर रेकी करता था। जैसे ही, कोई बाइक खड़ी कर सामान खरीदने जाता था। वह हैंडिल का लॉक तोड़कर चोरी कर लेता था। छह थाना क्षेत्रों से उसने बाइक चुराई हैं।

सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह ने सोमवार को वाहन चोर की गिरफ्तारी मामले का खुलासा किया। बताया, शक्तिनगर बदनपुर गढ़ा निवासी सोनू उर्फ नन्नी बर्मन (19) रविवार रात को बड्‌डा दादा ग्राउंड में बिना नंबर की बाइक के साथ खड़ा था। उसने बाइक बेचने के लिए किसी ग्राहक को बुलाया था। इससे पहले पुलिस पहुंच गई।

सीएसपी तुषार सिंह ने बाइक चोरी मामले का खुलासा करते हुए।

सीएसपी तुषार सिंह ने बाइक चोरी मामले का खुलासा करते हुए।

निशानदेही पर आरोपी ने शहर से चुराई गई पांच और बाइक जब्त कराई
पुलिस को देख कर आरोपी सोनू उर्फ नन्नी बर्मन भागने लगा। पुलिस ने बाइक के दस्तावेज मांगे, तो वह पेश नहीं कर पाया। पूछताछ में बताया कि उक्त बाइक उसने तिलवारा क्षेत्र से चुराई थी। पूछताछ में उसने पांच और बाइक चुराने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर उक्त पांचों बाइक जब्त की गई। आरोपी सोनू ने ओमती, कोतवाली, सिविल लाइंस, गोरखपुर व गढ़ा क्षेत्र से चुराना बताया। इन थानों में चोरी का मामला दर्ज है। खुलासा करने में टीआई राकेश तिवारी, एसआई नीलेश पोर्ते, प्रशांत शुक्ला, आरक्षक अश्विनी, सचिन, आशीष, नीकेश की भूमिका रही।

खबरें और भी हैं…



Source link