एलपीजी वाहन
पेट्रोल व्हीकल की अपेक्षा एलपीजी वाहन 45 फीसदी तक सस्ते पड़ते है. वहीं स्टडी में दावा किया गया है कि, आप इस बचत से केवल 6 महीने में अपने वाहन में लगवाई गई एलपीजी किट के पैसे वसूल सकते है.
इतने प्रतिशत कम होता है प्रदूषण – BS-VI पेट्रोल व्हीकल और एलपीजी वाहन के बीच जब कंपेयर किया गया तो देखा गया कि, BS-VI पेट्रोल व्हीकल में कार्बन मोनोऑक्साइड, टोटल हाइड्रोकार्बन, नॉन मीथेन हाइड्रोकार्बन, और Nox जैसी गैस निकलती है. वहीं एलपीजी वाहन में 52 फीसदी कम कार्बन मोनोऑक्साइड, 47 फीसदी कम टोटल हाइड्रोकार्बन, 50 फीसदी कम नॉन मीथेन हाइड्रोकार्बन गैस निकलती है.
पेट्रोल की अपेक्षा LPG आती है सस्ती – पेट्रोल की कीमत इस समय पूरे देश में 100 रुपये के आसपास है. वहीं एलपीजी इसके मुकाबले काफी सस्ती है. ऐसे में पेट्रोल व्हीकल की अपेक्षा एलपीजी वाहन 45 फीसदी तक सस्ते पड़ते है. वहीं स्टडी में दावा किया गया है कि, आप इस बचत से केवल 6 महीने में अपने वाहन में लगवाई गई एलपीजी किट के पैसे वसूल सकते है.यह भी पढ़ें: नेक्स्ट जनरेशन Bajaj Pulsar 250 जल्द होगी लॉन्च, यहां देखें लुक और फीचर्स
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में ये है समस्या- फिलहाल भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल शुरुआती दौर में है. इसलिए इन वाहनों में ज्यादा लंबी रेंज नहीं मिलती साथ ही देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का चार्ज करने के लिए हाईवे पर चार्जिंग पाइंट भी नहीं है. इसलिए इलेक्ट्रिक वाहन की अपेक्षा LPG के जरिए आप सस्ता ट्रांसपोर्टेशन चुन सकते हैं.