धोनी ने अब तक आईपीएल में 204 मैच खेले हैं और उनके नाम 216 छक्के हैं. वह सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अब तक आईपीएल में 204 मैच खेले हैं और 40.99 के औसत से कुल 4632 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी के नाम अब तक 216 छक्के हैं और वह सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
धोनी फिलहाल आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) की तैयारियों में लगे हैं. अपनी कप्तानी में चेन्नई को तीन बार चैंपियन बनाने वाले इस दिग्गज का एक वीडियो सोमवार को फ्रेंचाइजी ने शेयर किया. वीडियो में दिख रहा है कि धोनी कैसे प्रैक्टिस में ही ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट लगा रहे हैं. चेन्नई के लिए पिछला सीजन तो काफी खराब रहा था और ऐसा पहली बार हुआ कि टीम प्लेऑफ में ही जगह नहीं बना पाई थी. हालांकि धोनी के इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि वह पिछली बार की कसर निकालेंगे. धोनी की ही तरह चेन्नई टीम के फैंस चाह रहे हैं कि यह टीम चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाए.
इसे भी देखें, IPL में सबसे ज्यादा सिक्स: टॉप-5 में तीन तो कप्तान ही शामिल, क्रिस गेल हैं बेमिसाल
इस वीडियो में धोनी नेट्स में गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 5.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. चेन्नई टीम में धोनी के अलावा उनके पुराने टीम साथी सुरेश रैना भी जुड़ गए हैं. धोनी ने अब तक आईपीएल में 204 मैच खेले हैं और 40.99 के औसत से कुल 4632 रन बनाए हैं. उनके नाम अब तक 216 छक्के हैं और वह सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होना है, जिसका पहला मैच रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. चेन्नई टीम सीजन का अपना पहला मैच 10 अप्रैल को पिछली बार की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी.