- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- If The Shopkeeper Does Not Follow The Mask And Social Distance, Then There Will Be An FIR, The Shop Will Be Sealed On Repeated Neglect Of The Rule.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
JAH के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में निरीक्षण करते प्रमुख सचिव संजय दुबे
- कोविड गाइड लाइन को लेकर प्रभारी सचिव संजय दुबे ने की समीक्षा
- लगातार बढ़ते कोरोना से निपटने बनाई सख्ती बरतने की रणनीति
जिले में कोरोना को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन और पुलिस सख्ती पर आने वाली है। बाजार में दुकानदार मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते नहीं मिले तो सीधे FIR दर्ज की जाएगी। साथ ही बार-बार कोविड गाइड लाइन का उल्लघंन करने पर दुकान को सील्ड कर दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन जरूरी है। यह बात प्रभारी सचिव व प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने सोमवार को कोरोना की रोकथाम व वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए कही है। समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने JAH और सिविल हॉस्पिटल मुरार को अब जीरो टॉलरेंस जोन घोषित कर दिया गया है। यहां अफसरों से लेकर आम लोग कोई भी बिना मास्क के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
सोमवार को मोतीमहल स्थित मानसभागार में हुई बैठक में प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कहा कि शहर के सभी बाजारों के दुकानदारों को स्पष्ट संदेश पहुंचा दें कि उन्हीं दुकानों व प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति रहेगी, जिन दुकानों में कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से होता मिलेगा। जिन दुकानों में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं होगा वहां सख्ती बरती जाएगी। पहली नियम तोड़ने पर जुर्माना, बार-बार नियम तोड़ने पर FIR और दुकान सील्ड करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव संजय दुबे ने यह भी हिदायत दी कि सरकारी व निजी दफ्तरों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन सामने आए तो OFFICE HEAD के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। साथ ही आम लोगों को भी मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें। जो लोग समझाने के बाबजूद मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं उन पर जुर्माना लगाएं और खुली जेल में रखें। प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रयास ऐसे हों जिससे आम जनता तक संदेश पहुंचे कि आप सबके सहयोग से ही कोरोना की रोकथाम संभव है। आप सब सुरक्षित रहेंगे तभी कोरोना को हराया जा सकता है।
JAH, सिविल हॉस्पिटल अब जीरो टॉलरेंस जोन
प्रमुख सचिव की बैठक के बाद कलेक्टर ग्वालियर ने JAH और सिविल हॉस्पिटल परिसर को जीरो टॉलरेंस जोन घोषित कर दिया है। अब यहां बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस के कोई नहीं दिखेगा। मास्क के बिना गेट से ही एंट्री नहीं मिलेगी। स्टाफ में भी कोई बिना मास्क के आता है तो उस पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। बार-बार नियमों उल्लघंन पर सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई की जिम्मेदारी JAH में JAH अधीक्षक व सिविल हॉस्पिटल में सिविल सर्जन की रहेगी।
अस्पतालों में बैडों व सुविधाओं की समीक्षा की
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव संजय दुबे ने सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिये कुल बैड, ऑक्सीजन सुविधा युक्त बैड व ICU बैड उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही टारगेट के आधार पर हर दिन सैंपल लेकर कोरोना की जांच की जाए। अधिक संक्रमण वाले क्षेत्र व इन इलाकों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण, कोरोना से हुई मृत्यु की ऑडिट की भी समीक्षा की।