इधर, वैश्विक संकेतों के बीच भारत में सोने और चांदी (Gold Price Today) की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. MCX पर जून का सोना वायदा 0.14 फीसदी लुढ़ककर 45,355 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी (Silver Price Today) 65,070 रुपये प्रति किलोग्राम है. सोना अब भी अपने रेकॉर्ड स्तर से 11000 रुपये कम पर ट्रेड कर रहा है.
अगस्त महीने में भारत में सोने की कीमतें 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गई थीं. अगस्त से लेकर अब तक गोल्ड की कीमतों में करीब 11000 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, साल के पहले तीन महीनों में सोना लगभग 5,000 प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है.
मध्य प्रदेश में सोने के आज के दाम – कल के दाम22 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4305, 10 ग्राम 43050 – 1 ग्राम – 4210, 10 ग्राम-42100
24 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4695 10 ग्राम 46950 – 1 ग्राम 4695, 10 ग्राम – 46950
पिछले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में सोने का दाम
दिन 22 कैरेट 24 कैरेट
4 अप्रैल 42100 46950
3 अप्रैल 42100 46950
2 अप्रैल 42700 46600
1 अप्रैल 42700 46600
31 मार्च 42700 46600
30 मार्च 42700 46600
29 मार्च 42700 46600
28 मार्च 42700 46600
27 मार्च 42700 46600
26 मार्च 42700 46600
25 मार्च 42700 46600
24 मार्च 42700 46600
23 मार्च 42700 46600
22 मार्च 42700 46600
21 मार्च 42900 46800
एक्सपर्ट ने कहा कीमतों में आएगी तेजी
भारत में शादी-ब्याह के सीजन के चलते होने वाली खरीदारी से अब सोना-चांदी की कीमतों को समर्थन मिलेगा. इससे अगर मौजूदा कीमतों पर गोल्ड में निवेश किया जाए तो ये लंबी अवधि में बड़ा मुनाफा दे सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि 2021 में गोल्ड की कीमतें निश्चित तौर पर बढ़ेंगी. अनुमान है कि सोने की कीमतें इस साल 63,000 रुपये के स्तर को पार कर जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा मिलना तय है.