- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- During The Check On NH 7, The Driver Had Climbed The Container From The Thigh And Leg Of The Constable, A Case Of Culpable Homicide Was Registered.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
परिवहन विभाग में पदस्थ आरक्षक प्रकाश चौधरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।
- बरगी क्षेत्र के कालादेही और सुकरी के पास तीन अप्रैल की सुबह आरटीओ का संभागीय उड़नदस्ता कर रहा था चैकिंग
- बरगी पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को कर लिया है गिरफ्तार, हत्या के प्रयास मामले को गैर इरादतन हत्या में तब्दील किया गया
वाहन चैकिंग के दौरान ड्राइवर द्वारा कंटेनर चढ़ाने से जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत आरक्षक प्रकाश चौधरी (45) ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। उसकी मौत की वजह अधिक रक्तस्राव होने से हर्ट फेल होना बताया जा रहा है। बरगी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पहले उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। अब पुलिस ने उसे गैर इरादतन हत्या में दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी आरक्षक प्रकाश चौधरी (45) की वर्तमान तैनाती रीवा के चाकघाट बैरियर में था। तीन अप्रैल को वह परिवहन विभाग में संभागीय उड़न दस्ते में पदस्थ आरक्षक पीयूष मरावी से मिलने बरगी पहुंचा था। बरगी थाने में पीयूष मरावी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक प्रकाश चौधरी सड़क क्रास कर रहा था, तभी नागपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर एचआर 38 एक्स 9366 ने उसे कुचल दिया।

कंटेनर में फंसकर आरक्षक लगभग 10 मीटर तक घिसट गया था।
पीयूष मरावी के मुताबिक ड्राइवर ने रोके जाने पर जानबूझकर ये जानते हुए कंटेनर की रफ्तार बढ़ा दी कि इससे मौत भी हो सकती है। कंटेनर प्रकाश चौधरी के जांघ व पैरों को कुचलते हुए उसे लगभग 10 मीटर तक घसीट ले गई। इसके बाद ड्राइवर मौके पर कंटनेर छोड़कर फरार हो गया था।
RTO उड़न दस्ते के सिपाही पर कंटेनर चढ़ाया:छुट्टी लेकर घर निकला और करने लगा जांच, जांघ व पैर को कुचल कर भागा कंटेनर ड्राइवर; अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है कांस्टेबल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चैकिंग के दौरान कंटेनर रोके जाने पर हुआ था हादसा
प्रकाश चौधरी के बारे में बताया गया कि वह छुट्टी लेकर जबलपुर पीयूष से मिलने पहुंचा था। हालांकि हादसे के समय वह वर्दी में था। ग्राम कालादेही के पास चैकिंग के दौरान आरक्षक प्रकाश चौधरी ने ही कंटेनर को रोकने का प्रयास किया था। तब ये घटना हुई। उस समय संभागीय उड़न दस्ते में पदस्थ एसआई राजेंद्र साहू, प्रधान अारक्षक रामदयाल, आशुतोष मौगे, देवेंद्र दांगी के साथ पीयूष मौजूद थे।
संभागीय उड़न दस्ते में मौखिक आदेश पर था शामिल
आरटीओ सूत्रों की मानें तो प्रकाश चौधरी का भले ही चाकघाट रीवा बैरियर में तैनाती रही हो, लेकिन मौखिक आदेश पर उसे संभागीय उड़न दस्ते में शामिल किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय प्रकाश चौधरी ही कंटेनर को रोक रहा था। घटना में उसके जांघ व पैर के परखच्चे उड़ गए थे। अधिक रक्तस्राव होने के बाद उसे गोलबाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन दिन जिंदगी और मौत से संघर्ष के बाद आखिरकार उसने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया।
RTO का उड़नदस्ता बना वसूली गैंग:NH-7 पर चैकिंग के दौरान ड्राइवर ने आरक्षक के जांघ व पैर से चढ़ा दिया कंटेनर, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
हत्या के प्रयास को गैर इरादतन हत्या में तब्दील किया गया
टीआई बरगी शिवराज सिंह के मुताबिक प्रकरण में पीयूष की शिकायत पर कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ धारा 308, 279 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया गया था। आरोपी ड्राइवर ग्राम ढक्का जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश निवासी उमर फारूख ( 28) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सोमवार सुबह आरक्षक की मौत के बाद प्रकरण को धारा 304 भादवि में तब्दील किया जा रहा है।