TOP 10 Sports News: 4 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें.
बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया है कि अगर कोरोना के बढ़ते केस के चलते महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगता है तो भी आईपीएल (IPL 2021) के मैच मुंबई में ही कराए जाएंगे.
नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते केस के कारण आईपीएल 2021 के वेन्यू को लेकर संशय था. लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वेन्यू में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. कोरोना के बढ़ते केस के बाद भी मुंबई में मैच होंगे. मुंबई में कुल 10 मैच खेले जाने हैं. इस बीच टोक्यो ओलिंपिक के लिए 15 सदस्यीय शूटिंग टीम घोषित कर दी गई है. वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली चिंकी यादव को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है. 4 अप्रैल की TOP 10 Sports News इस तरह हैं:
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि लॉकडाउन से भी मुंबई में मैच कराने में कोई दिक्कत नहीं है. सरकार की ओर से मैच आयोजित करने के लिए हमें सारी परमिशन मिली हुई है. मुंबई में 10 से 25 अप्रैल के बीच सिर्फ 10 मुकाबले होने हैं. बायो बबल के अंदर किसी तरह की दिक्कत नहीं है. हमारा यह एक अति सुरक्षित सेटअप है.
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मेरे हिसाब से सिर्फ टीकाकरण ही बचने का एकमात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि आईपीएल के खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से चर्चा जारी है.
अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को उनके निष्कर्ष निकालने से नहीं रोक सकता. लेकिन यह मेरी क्षमता का प्रमाण यह है कि मैं पिछले 13 सीजन से दुनिया की सबसे कठिन टी20 लीग में खेल रहा हूं, जो अपने आप में एक उपलब्धि है.
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में हराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ये ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की वनडे में लगातार 22वीं जीत है. आज तक किसी भी टीम ने पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में लगातार इतने वनडे नहीं जीते हैं. इससे पहले, रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने लगातार 21 वनडे जीते थे.
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे मैच 17 रन से जीता. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने 193 रन की बड़ी पारी खेली, लेकिन वे पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सके. लक्ष्य का पीछा करते हुए यह किसी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है. फखर वनडे में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.
मिताली राज की कप्तानी में रेलवे ने महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी जीत ली है. रेलवे ने फाइनल में झारखंड को 7 विकेट से हराया. रेलवे ने रिकॉर्ड 12वीं बार खिताब अपने नाम किया. यह टूर्नामेंट का 14वां सीजन था और रेलवे की टीम 12वीं बार चैंपियन बनीं. पिछले साल कोरोना के कारण टूर्नामेंट नहीं हो सका था.
टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की 15 सदस्यीय शूटिंग टीम की घोषणा रविवार को हुई. वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली चिंकी यादव को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है. टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं. मनु भाकर सबसे ज्यादा तीन इवेंट में उतरेंगी.
वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने मियामी ओपन का खिताब जीत लिया है. महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू चोट के कारण मैच पूरा नहीं कर सकीं. टेनिस खिलाड़ी बार्टी ने लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है. पिछले साल कोरोना के कारण टूर्नामेंट नहीं हो सका था.
एक साल के इंतजार के बाद रियाल सोसीदाद ने कोपा डेल रे फुटबॉल चैंपियन बनने का जश्न मनाया. कोपा डेल रे का अगला फाइनल दो हफ्ते में खेला जाएगा. रियाल सोसीदाद ने शनिवार को सेविले में एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से मात दी और 2020 का फाइनल जीता.
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने दुबई पैरा बैडमिंटन के ‘एसएल तीन’ वर्ग के पुरुष एकल फाइनल में नीतेश कुमार को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. भगत ने फाइनल में नीतेश को 21-17 21-18 से हराया. भारत ने टूर्नामेंट में 5 गोल्ड सहित 21 मेडल जीते.