आपसी विवाद: खेत की मेड़ नापने को लेकर मारपीट, लाठी-डंडे चले, दोनों पक्ष के लोग घायल

आपसी विवाद: खेत की मेड़ नापने को लेकर मारपीट, लाठी-डंडे चले, दोनों पक्ष के लोग घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल इमेज।

  • अमायन थाना पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज किया

अमायन थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत की मेड़ की नपाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस मारपीट में दोनों पक्ष घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया।

अमायन थाना क्षेत्र के बछरोली गांव में खेत की नापतौल चल रही थी। तभी मुकेश पुत्र जगन सिंह राजपूत निवासी बछरोली और भूपेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह राजपूत निवासी निवासी बछरोली, दोनों पक्ष खेत का पक्ष खेत पर मौजूद था। जब पटवारी की मौजूदगी में खेतों की नपाई चल रही थी, उसी समय खेत की मेड़ पर खड़े पेड़ों को दोनों पक्ष अपना बता रहे थे। खेत की मेड़ को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। यह बहस के साथ गाली-गलौज शुरू हो गई। दोनों ही पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे के साथ हमला बोल दिया। इस मारपीट की घटना में भूपेंद्र सिंह ने आदित्य, राघवेंद्र, अनुरूद्ध, रोमल पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। इसी तरह दूसरे पक्ष में मुकेश ने लाखन, मंगल, भूपेंद्र, वीरसिंह,हरेंद्र सिंह, कपूर सिंह, दीपेंद्र पर मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link