और शुरू हुईं ट्रेनें: भोपाल से हावड़ा के बीच 12 अप्रैल से चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन; बीना और विदिशा स्टेशन पर रुकेगी, दो जोड़ी और ट्रेन भी शुरू होंगी

और शुरू हुईं ट्रेनें: भोपाल से हावड़ा के बीच 12 अप्रैल से चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन; बीना और विदिशा स्टेशन पर रुकेगी, दो जोड़ी और ट्रेन भी शुरू होंगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Howrah Weekly Express Train; Timings, Route And MAP With Stops

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में तीन जोड़ी सप्ताहिक ट्रेन शुरू होने जा रही हैं। – प्रतीकात्मक फोटो

भोपाल से हावड़ा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू होने रही है। यह 12 अप्रैल से 30 जून 2021 तक हावड़ा-भोपाल-हावड़ा के मध्य चलेगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के बीना और विदिशा स्टेशन पर रुकेगी। इसके अलावा भोपाल होकर तिरुनेलवेली-श्री माता वैष्णव देवी कटरा 12 अप्रैल और तिरुअनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन 13 अप्रैल से चलेगी।

1.गाड़ी संख्या : 03025

ट्रेन का नाम : हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

प्रारंभ : 12 अप्रैल से 28 जून तक प्रति सोमवार

प्रारंभिक स्टेशन : हावड़ा स्टेशन से दोपहर 12.35 बजे से

2.गाड़ी संख्या : 03026

ट्रेन का नाम : भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

प्रारंभ : 14 अप्रैल से 30 जून तक प्रति बुधवार

प्रारंभिक स्टेशन : भोपाल स्टेशन से सुबह 9.35 बजे

स्टाप : यह गाड़ी दोनो दिशाओं में दुर्गापुर, आसनसोल जंक्शन, धनबाद जंक्शन, फुसरो, गुमिया, बरकाकाना, पतरातू, टोरी, डाल्टनगंज, गरवारोड, रेनुकूट, चोपन, सिंगरौली, महदेइया, ब्यौहारी, कटनी-मुड़वारा, दमोह, पथरिया, सागर, खुरई, बीना एवं विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच : एसी सेकंड क्लास के 2, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 9, जनरल 2 और एसएलएल के 2 समेत 19 डिब्बे रहेंगे।

3. गाड़ी संख्या : 06787

ट्रेन का नाम : तिरुनेलवेली-श्री माता वैष्णव देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस

प्रारंभ : 12 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रति सोमवार

प्रारंभिक स्टेशन : तिरुनेलवेली स्टेशन से शाम 4.45 बजे

4.गाड़ी संख्या : 06788

ट्रेन का नाम : श्री माता वैष्णव देवी कटरा-तिरुनेलवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस

प्रारंभ : 15 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रति गुरुवार

प्रारंभिक स्टेशन : श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन से रात 10.30 बजे

5. गाड़ी संख्या : 06167

ट्रेन का नाम : तिरुअनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस

प्रारंभ : 13 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार

प्रारंभिक स्टेशन : तिरुअनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे

6. गाड़ी संख्या : 06168

ट्रेन का नाम : हजरत निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस

प्रारंभ : 16 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रति शुक्रवार को

प्रारंभिक स्टेशन : हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 5.10 बजे

खबरें और भी हैं…



Source link